अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज से

शिवपुरी। खनियांधाना में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 12 फरवरी को किया जाना है। जिसमें देश के कई भागों से आईं क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रताप स्टेडियम में देश और प्रदेश की करीब 16 टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट का आयोजन 12 फरवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी को फायनल के साथ संपन्न होगा। जिसमें फायनल में जीतने वाले को 51 हजार रूपये और 1 ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 25 हजार रूपये और एक ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं 5 हजार रूपये मैच ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को दिए जाएंगे और मैन ऑफ  द सीरीज के निर्धारित किए गए हैं। मैच के दौरान 20 रूपये का लकी ड्रॉ कूपन भी रखा गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार एलईडी 22 ईंच, द्वितीय पुरस्कार फ्रिज सेमसंग 165 लीटर, तृतीय पुरस्कार शॉकर वाली सायकल, चतुर्थ पुरस्कार सिलाई मशीन और पंचम पुरस्कार सेमसंग मोबाइल रखा गया है। लकी ड्रॉ 27 फरवरी को फायनल के दौरान निकाला जाएगा। जो टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी। उनमें गुना, ग्वालियर, मेरठ, आगरा, दिल्ली, भोपाल, कानपुर, अलीगढ़, इटावा, कोटा, मथुरा, झांसी, शिवपुरी सहित अन्य जगहों की टीमें भाग लेंगी।