युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पर कार्यशाला सम्पन्न

करैरा। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के तत्वाधान में नवयुवक किसान कल्याण समिति आमोल द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण पर कार्यशाला गहोई धर्मशाला में आयोजित की गयी।

कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र जैन आमोल नवयुवक किसान कल्याण समिति ने बताया कि 3 दिवसीय कार्यशाला में पहले दिन 40 युवा मण्डलों के सदस्यों का पंजीयन कर बक्ताओं द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिकविकास प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन सपना ग्रुप के सहयोग से स्वरोजगार मेला के अन्तर्गत पीएस सोलंकी एसडीओपी, सतीश श्रीवास्तव मार्केटिंग प्रवंधक, राजेन्द्र विजयबर्गीय नेहरूयुवा केन्द्र, के सानिध्य में शुभारम्भ कर युवाआंें को स्वरोजगार हेतु गृहउद्योग से सम्बन्धित अगरवत्ती, मोमबत्ती , स्क्रीन प्रिटिंग सिलाईकढाई आदि विभिन्न जीवन यापन सम्वन्धी योजनाओं का प्रशिक्षण प्राणसिंह पाल द्वारा सिखाया गया। 

राजेन्द्र विजयवर्गीय द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का समापन समारोह विधायक शकुन्तला खटीक, एस सी जैन उद्योग विभाग शिवपुरी, आफाक हुसैन बीआरसीसी, के सानिध्य में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गृह उद्योग के अन्तर्गत सिखायें जा रहे मोमबत्ती एवं अगर वत्ती, धूप बत्ती निर्माण की स्टालो का अबलोकन कर सराहना की उसके उपरान्त अतिथियों द्वारा सारगर्भित उद्धवोधन दिया कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा द्वारा किया गया।

पीताम्वरा दर्शन के लिए विधायक ने की पदयात्रा

करैरा । विधान सभा क्षैत्र करैरा से नवर्निवाचित विधायिका श्रीमती शकुंतला खटीक आज अपने समर्थको के साथ करैरा से दतिया की पद यात्रा पर निकली जहां वह पीताम्वरा पीठ मंदिर पर माई के  दर्शन करेगीं ।
जानकारी के अनुशार विधायिका श्रीमती शकुंतला खटीक की पीताम्वरा माई पर अटूट श्रृद्धा है और उन्हौने चुनाव से पहले मन्नत मांगी थी कि यदि वह विधायक वनी तो करैरा से पैदल आकर दर्शन करेगीं । मनोंती पूरी होने पर आज वह करैरा से पैदल यात्रा पर दर्शन के लिए रवाना हुई ।