बीच शहर में ट्रांसफार्मरों का ऑयल चोरी

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की बिजली गुल ना हो इसके लिए बिजली विभाग के साथ-साथ पुलिस को भी मुस्तैद रहना पड़ेगा, क्योंकि कल रात वार्ड क्रमांक 38 और 39 में लगे विघुत ट्रांसफार्मरो का चोरो द्वारा ऑयल चुराने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के कारण लगभग 700 परिवारो की बिजली लगभग 10 घंटे गायब रही।

शहर के वार्ड क्रमाक 38 और 39 में मंगलवार रात 11 बजे अचानक बिजली चली गई। और दोपहर तक नही आई। और जब इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। और बिजली विभाग कर्मचारीयो ने लाईट जाने का कारण जाना तो उन्है ज्ञात हुआ कि वार्डो में लगे लाईट सप्लाई के लिए 100 केवी के ट्रांसफार्मरों का ऑयल चोरी हो चुका है।

शहर में ट्रांसफार्मरो के ऑयल चोरी की घटना से फाल्टो से जुझ रहे बिजली विभाग के आधिकारियो को अब एक नई मुसीबत को ओर समना करना पड़ेगा। और शिवपुरी पुलिस को भी एक नया काम मिल गया है घर, दुकानो की चोरी करने वालो के चोरो के साथ-साथ
इन ऑयल चोरो से भी निबटाना होगा। हालाकि यह घटना शहर में पहली हेै ग्रामीण ईलाको में ऐसी घटना अकसर होती रहती है।