भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने किया कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण

शिवपुरी-भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा शिवपुरी द्वारा कड़कड़ाती सर्दी में प्रत्येक जनपद के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में पहुंचकर कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है।
इस क्रम में रेडक्रास सोसायटी द्वारा जनपद पंचायत शिवपुरी के आदिवासी बाहुल्य ग्राम चांड सतनबाड़ा पहुंचकर वहां ठंड से ठिठुरते चिन्हित आदिवासी महिला पुरुष एवं बच्चों को कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया साथ ही संक्रांति पर्व के अवसर पर लड्डुओं का वितरण किया गया।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा शिवपुरी के सचिव सचिव डॉ. सी पी गोयल, सह सचिव सुश्री शैला अग्रवाल, सुरेश कुमार बंसल, एसकेएस चौहान, रामशरण अग्र्रवाल, मिलाप चन्द विरमानी, नंदकिशोर ढींगरा, शरद जावड़ेकर, राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम चांड सतनबाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम के आदिवासी महिला पुरुष एवं बच्चों को कंबल के साथ नए गर्म कपड़े व गर्म टोपियों का वितरण किया। रेडक्रास सोसायटी की ओर से आदिवासी परिवारों को लड्डुओं का भी वितरण किया गया।