गणतंत्र दिवस को फोन पर बोलिये 'वन्देमातरम्' लकी ड्रा

शिवपुरी। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा 'वीर तात्याटोपे' द्वारा आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन्देमातरम् बोलो लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 तक तक आयोजित किया जाएगा जिसमें आमजन को परिषद द्वारा निर्धारित  मोबाइल फोन न बरों 9479482512, 9479482513, 9479482516, 9479482517, 9479482518 में से किसी भी एक न बर पर फोन करके मात्र वन्देमातरम् बोलना होगा। यह लकी ड्रा केवल शिवपुरी शहरवासियों के लिए ही निकाला जाएगा।

यह जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के सदस्य अनिल वाजपेयी एवं संजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद द्वारा वन्देमातरम् बोलो लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मु य उद्ïदेश्य देश के हर परिवार के प्रत्येक सदस्य में राष्टï्रीयता की भावना जागृत करना है। हमारी आगे आने वाली पीढ़ी के मन में मातृभूमि के प्रति सद्ïभावना व श्रद्घा होना आवश्यक है, इसी उद्ïदेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि वन्देमातरम बोलो लकी ड्रा के तहत आमजन को 26 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच परिषद द्वारा निर्धारित मोबाइल फोन न बरों 9479482512, 9479482513, 9479482516, 9479482517, 9479482518 में से किसी भी एक न बर पर फोन करके मात्र वन्देमातरम् बोलना होगा। इस प्रकार किया गया कॉल स्वत: लकी ड्रा में दर्ज हो जाएगा, तथा एक फोन न बर या मोबाइल न बर से किया गया फोन केवल एक बार ही शामिल किया जाएगा। इस दिन 12 से 2 बजे के मध्य आए सभी फोन न बरों से उसी दिवस सांय 7 बजे माधव चौक पर लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी प्रदाय किए जाएगें। उन्होंने आमजन से 26 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के मध्य फोन कर वन्देमातरम् बोलने की अपील की है।