सूअर मालिकों को नपा की चेतावनी, नहीं भागे सूअर तो होगी कार्यवाही

शिवपुरी- नगर में स्वच्छंद रूप से विचरण कर रहे आवारा सुअरों को शहर से बाहर किये जाने के क्रम में नगर पालिका शिवपुरी द्वारा कड़े कदम उठाते हुए नगर पालिका के नियमित कर्मचारियों जो कि सूअर पालक है, को सूअर शहर से बाहर न किये जाने के दशा में निलंबित किये जाने की कार्यवाही एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सुअर पालकों को तत्काल सेवा से पृथक किये जाने की कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधितों को नोटिस जारी कर दिए गए है
साथ ही शेष सूअर पालकों के विरूद्ध मान. न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी के यहां सी.आर.पी.सी. की धारा 133 के अंतर्गत चालान प्रस्तुत किया गया है। जिस पर मान. अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी द्वारा संबंधित सूअर पालकों को दिनांक 21 जनवरी 2014 को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी किये गये है। उक्त जानकारी मु य नगर पालिका अधिकारी पी.के.द्विवेदी एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दी गई ताकि शीघ्र से शीघ्र शहरवासियों को सूअरों से मुक्ति मिल सके।