मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित

शिवपुरी-विभिन्न कारणों से विपत्तिग्रस्त महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मु यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जिले में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा 31 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है।

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री पाण्डे से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विपत्तिग्रस्त महिलाओं के पुनर्वास हेतु मं यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की हिंसा से पीडि़त महिलाओं को यदि पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है एवं जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो गये है। इस स्थिति में पीडि़त महिला को आत्म निर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाये तो वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण-पोषण कर सकती है इसी उद्देश्य से मु यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना प्रारंभ की गई है।

योजनाअंतर्गत मिलेगा स्थाई प्रशिक्षण

इस योजानान्तर्गत विपत्तिग्रस्त पीडि़त कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन हेतु स्थाई प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, ताकि महिलायें रोजगार प्राप्त कर सके। यह प्रशिक्षण ऐसी संस्थाओं के माध्यम से दिया जायेगा जिन संस्थाओं द्वारा जारी डिग्री, प्रमाणपत्र शासकीय एवं अशासकीय सेवाओं में मान्य हो, प्रशिक्षण पर होने वाला पूर्ण व्यय शासन द्वारा वहन किया जावेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक बालिकाऐं एवं महिलाएं 31 जनवरी तक आवेदन जिला कार्यालय महिला सशक्तिकरण नरेन्द्र नगर, छत्री रोड़ शिवपुरी में जमा कर सकती है। साथ ही योजना से संबंधित जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।