दो माह से गायब बालक के मामले में, पुलिस ने किया अपहरण का मामला दर्ज

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा में रहने वाले एक जाट परिवार का 14 वर्षीय बालक पिछले दो माह से गायब है। जिसका कोई भी सुराग आज दिनांक तक नहीं लगा। जिस पर उसके परिजनों ने उसके अपहरण का शक जताया। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अपहृत बालक विजय उर्फ बाबा के चाचा रणजीत जाट ने मोबाइल पर जानकारी देते हुए बताया कि 8 नबंवर को उसका भतीजा विजय कहीं गायब हो गया था। जिसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। बाद में पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर ली।

बालक के  गायब होने के 15 दिन बाद कोई जस्सु रावत नामक व्यक्ति का फोन आया। जिसने उसे फोन पर बताया कि वह उससे मिलना चाहता है और उसने रणजीत से बातचीत करनी की इच्छा जाहिर की। यह घटना परिजनों ने पुलिस को बताई, लेकिन इसके बाद न तो उस व्यक्ति का फोन आया और न ही उससे कोई संपर्क हो सका और पुलिस उस व्यक्ति की खोजबीन में लगी रही, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग सका और कल पुलिस ने बालक के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।