सूर्य नमस्कार करा रहे प्राचार्य को सरपंच ने पीटा

शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुभिवाग के एक शासकीय विधालय में शासन की मंशानुसार सोमवार की सुबह सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे, कि तभी वहॉ ग्राम का सरपंच आया और यहॉ कहकर प्रधानाध्यपक की मारपीट कर दी, कि पढ़ाई लिखाई तो कराते नही हो बस फालतु की नौटकी में समय बर्बाद करते हो।

ग्राम बिलरई के एक शासकीय स्कुल के प्रधानाध्यापक रामचरण बेदोरिया सोमवार की सुबह शासन के निर्देनुशार बच्चो को सुर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारियो में व्यस्त थे तभी उसी ग्राम का सरपंच वासुदेव लोधी आ पहुंचा, और प्रधानाध्यक से पुछने लगा कि ये क्या कर रहे हो। इस पर शिक्षक ने कहा कि आज माननीय मु यमंत्री जी ने पुरे प्रदेश में बच्चो के स्वास्थय हित में सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का आयोजन रखा है उसी की तैयारिया चल रही है।

इतना सूनते ही सरपंच भड़क गया और स्कुल में ताला जड़ दिया और बच्चो के सामने ही प्रधानाध्यपक की मारपीट कर दी और उसके कपड़े फाड दिए। कुटेपिटा प्रधानाध्यपक थाने पहुंचा। पुलिस ने प्रधानाध्यपक की शिकायत पर आरोपी सरपंच के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है।