बजरंग दल का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

शिवपुरी/नरवर- बजरंग दल के जिला संयोजक मनोज गुरू द्वारा बताया गया कि पिछोर में विगत दिवस बजरंग दल कार्यकर्ता स मेलन पिछोर के मेला ग्राउंड में संपन हुआ।
उक्त कार्यकर्ता स मेलन में पिछोर जिले के नरवर, करैरा, खनियाधान, पिछोर के 500 से अधिक बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल हुये उक्त कार्यकर्ता स मेलन में मु य वक्ता के रूप में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक जितेन्द्र सिंह चौहान व विजेपी नेता पीतम सिंह लोधी मु य रूप से उपस्थित हुये श्री चौहान ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये कहा कि जिस वक्त देष में राम जानकी रथा यात्राये निकाली जा रही थी उस वक्त उत्तर प्रेदेष की गघी पर बैठै मुल्ला मुलायम सिंह ने वोटो की राजनीति के कारण राम जानकी की यात्राओ को सुरक्षा देने से मना कर दिया था उस समय चिंता की बात यह थी कि यात्रा बिना सुरक्षा के कैसे निकाली जाये तब जाकर बजरंग दल की स्थापना की गई और यात्रा का सारा जि मा बजरंग दल ने अपने ऊपर लिया और यात्रा निकाली गई उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य श्री राम आज अयोध्या में टाट के बने मंदिर में बैठे हुये है और हम बडे आराम से अपने आलीषान घरों में बैठे हुये आज के युवाओ के लिये यह चिंतन का विषय है।

इसी क्रम में बजरंग दल जिला संयोजक मनोज गुरू द्वारा अपने चिरपरचित अंदाज में बजरंगीयो को संबोधित करते हुये कहा कि सीमा पर वाज उठा नगाडा देखो हिंदुस्तान का अपनी हरकत से वाज आजा वरना नक्शे पर से नाम मिटा दिया जायेगा,पापी पाकिस्तान का उन्होने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि आज से हम अपना जीवन अपनी माता के नाम समर्पित करते है चाहे वो धरती माता हो, गंगा माता, गीता माता, गौ माता हो आज कुछ विधर्मी हमारी माता पर बार-बार हमला कर रहे है कुछ तो चंद वोटो के खातिर भारत माता को डायन कहने से नहीं चुकते और कतलखानो में लेजा कर हमारी निर्दोष गौ माताओ को काटा जाता है कुछ लोग हमारी पवित्र नदी गंगा माता को दूषित करते है तो कुछ हमारे गीता जैसे धार्मिक ग्रन्थो को छीन-भिन्न करने की कोषिष करते है ऐसे विधर्मीयो को किसी भी हाल में वक्षा नहीं जायेगा कार्यक्रम का संचालन विहीप के जिला मंत्री ब्रजेष पाठक द्वारा किया गया उक्त मोके पर संगठन मंत्री दिलीप मिश्रा पवन पाराषर, दीपक शर्मा, रोहित वर्मा, राहुल रहोरा, निधि ठाकुर, संदीप शर्मा, टोमी जैन, अषोक नरूआ, राजवीर गुर्जर, अनील शर्मा, कुलदीप बुंदेला, चंद्रषेखर, जयपाल सिंह, जोन्टी गुरू, अषोक शर्मा, ददर सिंह रावत उपस्थित थे।