यूनाइटेड पब्लिक स्कूल: सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाई गई

शिवपुरी 23 जनवरी का. यूनाइटेड पब्लिक स्कूल प्रेम धाम इंदिरा नगर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई ।
इस अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर सोसायटी आफ इंजीनियर्स के प्रदेष अध्यक्ष इंजी. अवधेष कुमार सक्सेना, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के संचालक श्री जितेन्द्र सक्सेना, प्राचार्य श्रीमती रेखा सक्सेना ने माल्यार्पण किया। इसके उपरांत सभी उपस्थित जनों ने पुष्पाजलि अर्पित कर  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को नमन किया। इस अवसर पर मु य वक्ता  इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना ने नेताजी द्वारा आजाद हिन्द फौज की स्थापना एवं नेताजी द्वारा आजादी की जंग में किये गये योगदान पर विस्तार से प्रकाष डाला। 

उन्होने नेताजी के जय हिन्द, दिल्ली चलो और तुम मुझे खून दो मैं तु हे आजादी दूंगा जैसे नारों की विस्तृत व्या या कर आजादी के लिये इनके महत्व को रेखांकित किया। अन्य वक्ताओं में श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्रीमती नीलम कुषवाह, कु. नीतू रजक, कु. दीपिका मौर्य, श्री बृजेष षाक्य कु0 प्रियंका शर्मा, कु0 ज्योति बैरागी, ओम प्रकाश धाकड, श्रीमती रेखा सक्सेना़ एवं जितेन्द्र सक्सेना ने स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी के महत्वपूर्ण योगदान पर उदबोधन दिये । 

इस अवसर पर नेताजी के स पूर्ण जीवन को दर्षाने वाली फिल्म का प्रदर्षन भी किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति कुलकर्णी, कु. प्रतिज्ञा श्रीवास्तव, नकुल माहौर, श्रीमती प्रभा पाराशर एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे।