मॉं राज राजेश्वरी समिति का उदर, लिवर एवं पित्त रोग शिविर संपन्न

शिवपुरी। जन कल्याणकारी, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में पूर्ण समर्पित भावना से विगत करीब 20 वर्षों से सक्रिय मॉं राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति शिवपुरी द्वारा 19 जनवरी को अपने 39वें चिकित्सा शिविर के रूप में नि:शुल्क उदर, लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद भवन में किया गया।

शिविर के मु य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना तथा रोगियों की चिकित्सा हेतु ग्वालियर एवं बुन्देलखण्डे के यातिनाम गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट झांसी के डॉ.शरदचन्द्रा मंच पर आसीन थे। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना, झांसी से पधारे डॉ.शरदचन्द्रा, समिति संरक्षक डॉ.मैथिलीशरण मिश्र एवं रामशरण अग्रवाल ने मिलकर मॉं राज राजेश्वरी के स्वरूप पर माल्र्याण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अमन गोयल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। 

समिति सचिव गोविन्द सिंह सेंगर ने संचालन करते हुए समिति के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि समिति अभी तक कुल 38 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चुकी है जिनमें 12 नेत्र चिकित्सा शिविर, 14 नाक,कान,गला चिकित्सा शिविर, 6 चर्म गुप्त एवं कुष्ठ रोग चिकित्सा शिविर, 1 बेहरापन की जांच एवं हियरिंग एण्ड परामर्श शिविर, 2 उदर लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर,1 मानसिक रोग चिकित्सा शिविर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 2 विभिन्न रोग चिकित्सा शिविरों का आयोजन प्रमुख है। 

इन शिविरों से विभिन्न रोगों के 22155 रोगी चिकित्सा लाभ प्राप्त कर चुके है तथा 825 रोगियों ने नेत्र ज्योति प्राप्त की है। समिति के धार्मिक आयोजनों में अध्यात्म निकेतन ग्वालियर के संत श्रीकृपाल सिंह महाराज  के सानिध्य में अध्यात्म सत्संग समारोह, साध्वी विश्वेश्वरी देवी की सुमधुर वाणी में 2 बार श्रीरामकथा का आयोजन प्रमुख है।