अवैध कनेक्शन नही जोड़े तो, बिजली वालो को बना लिया बंधक

शिवपुरी। पोहरी नाका बायपास के पास स्थित पुलिस क्वार्टर में केबल से कनेक्शन नहीं करने पर गोदरेज कंपनी के चार कर्मचारियों को शुक्रवार शाम वहां के लोगों ने बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर बिजली कंपनी के जेई, कोतवाली पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले कर्मचारी वहां से बचकर भाग निकले।

बिजली कंपनी के जेई जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि गोदरेज के कर्मचारी पुलिस क्वार्टर में कनेक्शन कर रहे थे। पुलिस ब्लॉक में सात अवैध कनेक्शन थे, जिन्हें जोडऩे से कर्मचारियों ने मना कर दिया। इसी बात से नाराज वहां के लोगों ने गोदरेज के चार कर्मचारियों को बंधक बना लिया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों को बंधक बनाए जाने की सूचना विभाग के डीई को मिली तो उन्होंने हमें मौके पर भेजा। जब हम कोतवाली पुलिस के साथ वहां पहुंचे, तब तक गोदरेज के कर्मचारी किसी तरह बचकर भाग गए थे। गौरतलब है कि बिजली कर्मचारियों को शहर में बंधक बनाए जाने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले विवेकानंद कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी में भी स्थानीय लोग कर्मचारियों को नजरबंद कर चुके हैं।