चीतल के शिकारी अरेस्ट

शिवपुरी। ववनपुरा बीट सव रेंज खजूरी रेंज पालपुर पूर्व कूनों अभ्यारण वन्य प्राणी वन मण्डल श्योपुर के अन्र्तगत जंगल में मुखविर की सूचना पर एस.डी.ओ. जे.पी. शर्मा उप वन मण्डल अधिकारी के निर्देशन मे
जंगल मे चीतल का शिकार करते हुये परिक्षेत्र सहायक पारोन सिंधनाथ यादव परीक्षेत्र सहायक खजूरी अर्विन्द यादव, सन्तराम मीर्णा वन रक्षक, ज्ञानेन्द्र कुमार वन रक्षक की टीम द्वारा शिकारियों को मोके पर ही पकड़ लिया उनके पास से बिना लाईसेन्सी हाथ की वनी टोपीदार वन्दूक व मरीहुई चीतल व उसका मांस वरामद कर आरोपी चिरोंजी आदिवासी पुत्र किषन लाल ग्राम शुक्रवारा थाना मगरधा, रमेष पुत्र झिगुरिया जाटव ग्राम ऐसवाया थाना पोहरी रामचन्द्र पुत्र भगीता आदिवासी ग्राम मगरधा वीजाराम पुत्र मुन्नाराम राजवरा चौकीदारा ग्राम कौशलपुरा राजस्थान जो कि कई दिनों से जानवरों का शिकार कर रहे थे इन के खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत धारा-2 की उप धारा-16,9,27,29,31,51,52,39डी के जहत प्रकरण कायम कर न्यायलय भेजा गया है।