ABVP ने निकाली विवेकानन्द संदेश यात्रा

शिवपुरी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे भारत वर्ष में स्वामी विवेकान्नद जी का साद्र्ध सती कार्यक्रम पूरे वर्ष भर किये गये जिसमें दिनांक 6 जनवरी 2014 को शिवपुरी के करैरा तहसील से स्वामी विवेकान्नद संदेश यात्रा प्रारंभ हुई जो पिछोर, खनियाधाना, रन्नौद, खतौरा, बदरवास, पोहरी पूरे हायर सैकेन्ड्री स्कूलो का भ्रमण कर स्वामी जी का संदेश युवा तरूणायों तक पहुचाया।

इस यात्रा का समापन शिवपुरी में आज किया गया एक विशाल चल समारोह निकाला गया जो तात्या टोपे प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये  पी.जी. कॉलेज विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारीगण एंव कार्यकर्ताओं व माहविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकान्नद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्रों को उदबोधन दिया गया जिसमें उन्होने बताया कि स्वामी जी के आदर्शो पर चल कर भारत पुन: विश्व गुरू बन सकता है। 

कार्यक्रम के मंच पर विद्यार्थी परिषद के शिवपुरी विभाग के विभाग प्रमुख कपिल परिहार प्रांत सहमंत्री सौरभ विरथरे जिला संयोजक नवनीत सेन, यात्रा प्रभारी एंव जिला सहसंयोजक आशीष बिन्दल, नगर मंत्री योगेन्द्र सिंह तोमर व नगर अध्यक्ष अभिषेक सिकरवार उपस्थित थे कार्यक्रम में विभाग प्रमुख कपिल परिहार द्वारा बताया गया कि देश के युवाओं को व छात्रों को स्वामी जी के आदर्शो पर चल कर देश के उत्थान एंव पुर्निमाण में सहयोग देना चाहिये।  इस कार्यक्रम में मोनू करारे, विपिन पंवार, गौरव राहौरा, सक्षम शर्मा, गोपाल श्रीवास्तव, जय प्रकाश राठौर, मनोज निगौती, अर्जुन, मोनू खटीक, समीर खॉन, शालू, सविता, प्राजुल भार्गव, अमृता जैन आदि उपस्थित थे।