लायन्स साउथ के नेत्र शिविर में 35 नेत्र रोगी लाभान्वित

शिवपुरी। लायंस-लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा आयोजित नेत्र शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग में किया गया। कार्यक्रम के मु य अतिथि सिविल सर्जन डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि उम्र के साथ आंखों की देखभाल करना बहुत जरूरी है।

समय-समय पर आंखों की परेशानी होने पर नेत्र चिकित्सक से सलाह लें। पुरानी रूढ़ीवादिता को त्यागें, आंखें शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं। इनके बिना दुनिया वीरान जैसी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेत्र विशेषज्ञ डॉ एचपी जैन ने आंखों की देखभाल, सुरक्षा एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।नेत्र शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन व आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष लायंस पवन जैन ने किया। इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ एचपी जैन, डॉ एसके पुराणिक की टीम ने 35 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण का ऑपरेशन किए। 

इस अवसर पर संस्था के राजेन्द्र गुप्ता, हरिशंकर गोयल, मुकेश गोयल, मयंक भार्गव, अजीत जैन, सचिव नरेन्द्र जैन, सौरभ सांखला, गंगाधर गोयल, एडवोकेट पारस जैन, नारायण राठौर, निर्जय जैन, पीडी सिंघल, राजेन्द्र शिवहरे, रविन्द्र गोयल व लायनेस अध्यक्ष संगीता जैन, सचिव सुरेखा माहेश्वरी, सहसचिव सीमा गोयल, प्रियंका भार्गव, निशा गुप्ता, सुषमा गोयल, रुचि जैन, मीना जैन, वीणा जैन, वंदना शिवहरे आदि मौजूद थीं।