तहसीलदार ने जन सहयोग से वनवाया 26-जनवरी का पक्का मंच

पोहरी। पोहरी तहसीलदार ओ0पी0 राजपूत के मार्ग दर्षन मे जनता के जन सहियोग से पोहरी नगर मे बस अड्डे का निर्माण कराया गया जिसमे तहसीलदार ओ0पी0 राजपूत सहित पोहरी की जनता ने दिन-रात एक कर वस स्टेण्ड निर्माण मे जहां जन सहयोग किया वहीं श्रम दान भी किया जिससे अब बसें वनाये गये वस अड्डे से चलना प्रारंभ होगई है
वहीं पोहरी नगर मे 26 जनवरी मनाने हेतु एक पक्के मंच के निर्माण करने की ठानी जिसमे ओ0पी0 राजपूत तहसीलदार के कंधे से कंधा मिलाते हुए जनता द्वारा जन सहयोग प्रदान करतेहुए रातों-दिन मे मात्र 4 दिनों मे 58 ग् 50 के एक इतिहासिक पक्के मंच का निर्माण कराया गया जिसमे तहसीलदार ओ0पी0 राजपूत सहित जनता द्वारा भी इस मंच निर्माण कार्य मे श्रमदान किया गया जिस पर 26 जनवरी पर मंच पर वच्चेंा द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे तथा ओगे चलकर इस मंच पर आम सभा का आयेाजन भी होसके गा।पोहरी बस स्टेण्ड निर्माण हेा या पोहरी कॉलेज मे बनाया गया पक्का मंच हो इसमे नाही ष्षासन की राषि लगी है। ना ही कोई फंड यह दोनो निर्माण कार्य जनता के पैसे व श्रमदान करके हुए। 

जो कि पोहरी क्षेत्र रहित अन्य जगहों के लिए मिसाल पैदा होगी। इस जन सहयोग व श्रमदान करने बालों मे तहसीलदार ओ0पी0 राजपूत ,संजीव शर्मा अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष, सचिव नन्दकिषोर गुप्ता, अनेक सिंह वघेल, मेाहसिन खॅान,किशोरी कशवाह, मनोहर शर्मा, इल्यास खां , इकरार खां, जगदीष राठौर, बिनोद जैन, बालिस्टर जादौन, बंटी गप्ता, राघवेन्द्र तोमर ,पप्पू सिठेले, केशव धाकड, संतोष धानुक , धर्मेन्द्र शुुक्ला, बी0के0 उपाध्या,प्रदीप गुप्ता, पवन गुप्ता, लाखन परिहार, बृजमोहन राठौर, अजव सिंह धाकड, सफीक खां, मुकेश जाटव, केैलाष वावू आदिवासी, मिश्री वाथम, मोनू जाटव, कैाशल जाटव, मुकेश जाटव, मांगीलाल जाटव, विशाल करोसिया, मुकेश धाकड, प्रेम जाटव, करूआ ड्राईवर सहित अन्य नागरिकों ने समय-समय पर आकर श्रमदान किया।