वीर सावरकर पार्क में असाध्य बीमारियों का हो रहा नि:शुल्क उपचार

शिवपुरी। असाध्य से असाध्य बीमारी का हो रहा नि:शु़ल्क उपचार, यह नजारा दिखाई दे रहा है स्थानीय वीर सावरकर पार्क में जहां समाजसेवी संस्थाओं एवं सेवा संस्कार समिति, लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ, विकार उन्मूलन संस्थान आदि के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर एवं चुम्बकीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
यहां इन मरीजों का नि:शुल्क उपचार इलाहाबाद से पधारे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.ए.पी.चन्द्रवंशी द्वारा किया जा रहा है जो विभिन्न प्रकार की विधियों के द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों का परीक्षण उपचार कर रहे है। यहां सहयोग प्रदान करते हुए शिविर के सफल संचालन में महती भूमिका वीर सावरकर पार्क के प्रबंधन व देखरेख कर रहे छत्रपाल सिंह गुर्जर भी सतत प्रयासरत है कि शिविर में आने वाले मरीजों को हर संभव उपचार प्रदान कराया जावे। इस शिविर में गठिया, कमरदर्द, घुटना दर्द, डायबिटीज सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज भी एक्यूप्रेशर व चुम्बकीय पद्वति से किया जा रहा है। आयोजकों द्वारा बताया गया कि उक्त शिविर 15 दिवसीय है जहां प्रतिदिन निर्धारित समय में मरीजों का परीक्षण व उपचार किया जाएगा। सभी मरीजों से आग्रह है कि वह इस नि:शुल्क एक्यूप्रेशर एवं चुम्बकीय पद्वति से किए जाने वाले शिविर का लाभ उठावें। प्रतिदिन सुबह व शाम की पाली में आयोजित होने वाले इस शिविर में अभी भी सैकड़ों मरीज लाभान्वित हो रहे है इसके साथ ही अन्य मरीजों से भी शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया गया है।