ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी का मार्ग परिवर्तन के विरोध में धरना आज

शिवपुरी- कै.महाराजा माधवराव सिंधिया स्मृति परमार्थिक न्यास द्वारा आज भोपाल इंटरसिटी के मार्ग परिवर्तन को लेकर विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना प्रदर्शन स्थानीय माधवचौक चौराहे पर किया जाएगा।
न्यास के अब्दुल रफीक खान अप्पल ने बताया कि भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन को जनता की मांग के अनुरूप केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अथक प्रयासों से शुरू की थी ओर इससे ना केवल यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ बल्कि शहर के व अन्य नगरवासियों के लिए व्यापार में भी लाभदायक साबित हुई जिसके चलते आज शिवपुरी,गुना,अशोकनगर,मुंगावली आदि नगर सीधे ग्वालियर और भोपाल जुड़े, जहां ना केवल इन्हें व इनके व्यापार को गति मिली बल्कि आज इस ट्रेन के द्वारा यह अपना व्यवसाय आगे और बढ़ाने के लिए भी कार्यरत है यही हाल यात्रियों का है शिवपुरी से भोपाल तक गढ्ढोंयुक्त सड़क से निजात पाने का एक माध्यम भोपाल इंटरसिटी है ऐसे में कई लोगों के लिए यह ट्रेन ना केवल जीवनदायिनी है बल्कि आने-जाने का सुगम साधन है। 

न्यास के अब्दुल रफीक अप्पल ने कहा कि यदि इंटरसिटी ट्रेन के मार्ग को परिवर्तन किया गया तो यह श्री सिंधिया की भावनाओं और जनता से जुड़ाव पर गहरा असर छोड़ेगा इससे अच्छा है कि ट्रेन का समय परिवर्तन किया जाए तो काफी हद तक राहत भी मिलेगी और यात्रियों की संख्या में इजाफा भी हो सकेगा। रेल प्रबंधन भले ही इस रूट पर यात्रियों की कम संख्या को लेकर पर्याप्त राशि ना मिलने की बात कही यह सब सरासर झूठ है ऐसे में इस ट्रेन का परिवर्तन किया गया तो जनता-जनार्दन आन्दोलन करने को बाध्य होगी, आज तो यह आन्दोलन सांकेतिक है लेकिन आने वाले कल में यदि ऐसा कुछ हुआ तो यह परिणाम और भी भयावह नजर आऐंगें। 

न्यास के संयोजक रामकुमार शर्मा, अब्दुल रफीक खान अप्पल, सफदर बेग मिर्जा, जगमोहन सिंह सेंगर, खलील खान, केबी श्रीवासतव, विष्णु गोयल, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, विष्णु अग्रवाल, रामकुमार यादव आदि ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हए बताया कि शिवपुरी,गुना,अशोकनगर,मुंगावली, शिपुरी होकर चलने वाली ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी की सौगात देने वाले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस संबंध में पत्र लिखकर न्यास ने अनुरोध किया है कि भारतीय रेल विभाग वर्तमान में भोपाल इंटरसिटी ट्रेन जो जनता के लिए चल रही है उसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि प्रतिदिन इस ट्रेन से हजारों यात्री यात्रा करते है ऐसे में यदि टे्रन का समय परिर्वतन कर दिया जाए तो भी यह लाभकारी होगा। अन्यथा की स्थिति में यदि ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया तो इसका विरोध किया जाएगा, इसी के परिणाम स्वरूप आज कै.माधवराव सिंधिया परमार्थिक न्यास द्वारा भोपाल इंटरसिटी के मार्ग परिवर्तन का विरोध करते हुए माधवचौक चौराहे पर दोप.11 बजे से 3 बजे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।