पोहरी और शिवपुरी में कांग्रेस को बचाए रखने की दी थी पहले ही नसीहत

शिवपुरी- हमने तो पहले ही कह दिया था कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकासोन्मुखी राजनीति की है और अपने कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने हमेशा नसीहत देकर काम करने के लिए प्रेरित किया, इसी बीच जब चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो रही थी तो पोहरी और शिवपुरी विधानसभा से कार्यकर्ताओं के रूप में मैंने भी टिकिट की मांग की थी लेकिन मेरी मांग को दरकिनार कर पोहरी से हरिबल्लभ शुक्ला को और शिवपुरी से वीरेन्द्र रघुवंशी को चुनाव मैदान में उतार दिया लेकिन क्या हुआ,
आखिरकार परिणामों ने सभी को चकित कर दिया लेकिन यह चमत्कार नहीं बल्कि जनमानस का जबाब है ऐसे में अब वीरेन्द्र के द्वारा की जा रही उल-जलुल बातों का मतलब ठीक नहीं, आज समाचार पत्रों में दिए जा रहे बयानों से कांग्रेस को कमजोर किया जा रहा है और परिणामों ने वरिष्ठ नेतृत्व को भी चेताया है। यह बात कही एड.पीयूष शर्मा ने जिन्होंने इस बार के चुनाव परिणामों से आहत होकर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा दिए जा रहे बयानों की निंदा की और कांग्रेसियों से एकजुट होने का आह्वान किया।

एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि हमने तो शुरू में ही कहा था कि जब एक बार शिवपुरी विधानसभा से सिंधिया परिवार की यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ रही है तो ऐसे में हम टिकिट के प्रबल दावेदार थे लेकिन कम से कम एक कर्मठ कार्यकर्ता पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी तो इस कोप का भाजन ना बनते, क्योंकि एक बार विजयी बनकर जब दोबार टिकिट मिला तो वह माखन लाल से नहीं जीत पाए और यहां यशोधरा ने खुलकर माखन लाल का प्रचार किया, इसके बाद अब जब 2013 में यशोधरा शिवपुरी से हैं तो वीरेन्द्र को रोकना था और किसी अन्य को टिकिट देना था जिसमें से मैं भी स्वयं एक हॅंू, इसके साथ ही पोहरी विधानसभा से भी हरिबल्लभ शुक्ला को टिकिट दिया गया जो कि सर्वथा गलत निर्णय हुआ क्योंकि यहां हरिबल्लभ ने सरेआम रोड़ों पर सिंधिया परिवार का अपमान किया और इसके बाद भी हरिबल्लभ को टिकिट दिया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि यहां प्रहलाद ने हरिबल्लभ शुक्ला को हरा ही दिया। 

ऐसे में इस तरह दो विधानसभाओं का नुकसान होना कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसानदेयक है। एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच के विपरीत आए परिणामों ने हमें सबक सिखाया है और हम चिंतन कर आगामी समय के लिए फिर से तैयार होंगें और कांग्रेस को विकास की राह पर लाऐंगें, हम कटिबद्ध है केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विकासोन्मुखी कार्यो के लिए जिनके हाथों को मजबूत कर लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयश्री दिलाऐंगें और इस बार भी हम विपक्ष में बैठकर जनहित के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगें और विकास कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार को सामने लाकर भाजपा के गड़बड़झाले की पोल खोलेंगें।