भरत अग्रवाल के बाद और भी गिरेगी गाज

शिवपुरी- पार्टी के प्रदेश संगठन द्वारा जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में पार्टी को सहयोग ना करने भाजपा के नगर महामंत्री भरत अग्रवाल को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है ठीक इसी प्रकार से अब आगे भी इस तरह की कार्यवाही होने की संभावना है।
कल होने वाली मतगणना के बाद आने वाले परिणाम यदि भाजपा के पक्ष में नहीं आते है तो इसके लिए उन कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा सकता है जिन्होंने भितरघात कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। बताया गया है कि इसके लिए विधिवत कार्य योजना बनाई जा रही है ओर उन कार्यकर्ताओं को नोटिस भी किया जा रहा है जिन्होंने भितरघात किया अथवा वह पार्टी को सहयोग करते नजर नहीं आए। ऐसे में पांचों विधानसभा क्षेत्र में कई भाजपाई इसके शिकार हो सकते है। फिलवक्त तो भाजपा नगर महामंत्री भरत अग्रवाल के छ: साल के निलंबन के बाद अब अन्य ऐसे भितरघातियों के चेहरों पर हवाईयां उडऩे लगी है जो दुबे-चुपके से पार्टी विरोधी कार्य कर रहे थे।