क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई करेगी गरीबों की सेवा, होंगे कई कार्यक्रम

शिवपुरी-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश इकाई द्वारा जनसेवा व समाजसेवा के साथ-साथ गरीब-निर्धन परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण व कई गरीब बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर एवं बच्चों के बीच पहुंचकर मकर संक्रांति और स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।
इसके लिए विस्तृत रूप रेखा बनाई गई है। इन बिन्दुओं पर चर्चा के लिए क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान के निर्देशन में क्षत्रिय महिलाओं ने भी अपने विचार रखे और कई सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 

इस दौरान बैठक में ममता राठौड़, मधु राठौड़, रतन राठौड़, संध्या बघेल, मुन्नी चौहान, मनोरमा भदौरिया, मीरा कुशवाह, ममता सेंगर, मीरा सिकरवार, मंजू सिंह, साधना सोलंकी, संगीता चौहान, ममता चौहान, नीता कुशवाह, आराधना पुण्ढीर, रामपति परिहार, मुन्नी तोमर, कुसुम गौर, सुनीता गौर, सोनू गौर, अल्का चौहा, मालती तोमर आदि मौजूद रही। 

जिन्होंने मिलकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की जिसमें सर्वाधिक रूप  से गरीब व निर्धन आदिवासियेां परिवारों की स्वास्थ्य सुविधा व रोजमर्रा की जरूरतों पर काम करने पर बल दिया गया। जिसमें क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई बढ़-चढ़कर भाग लेगी और ऐसे कार्य किए जाऐंगें जिनका लाभ आदिवासी बस्ती व गरीबों निर्धनों को मिल सके, इसके लिए समय-समय पर कई सेवा गतिविधियां की जाऐंगी।