उभरती प्रतिभाओं में बच्चों ने की आकर्षक पुष्प सज्जा

शिवपुरी-शहर में स्कूल में प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य इन दिनों यूनाईटेड पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है जहां प्रतिदिन आकर्षक विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित कर बच्चों के हुनर को निखारा जा रहा है।
विद्यालय के संरक्षक अवधेश सक्सैना द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभा को सामने लाने का अच्छा अवसर दिया जा रहा है जिसका परिणाम है कि रंगोली, मेंहदी और क्रिकेट मैच में खेल के अलावा अब पुष्प सजावट में महारथ हासिल करने वाली प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया। 

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कई आकर्षक पुष्प सजावट कर निर्णायको को प्रभावित किया। यूनाइटेड पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर में कला प्रतिभा प्रदर्शन हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं के क्रम में गत दिवस पुष्प सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल की  22 छात्राओं एवं 1 छात्र ने भाग लिया एवं अत्यंत आकर्षक पुष्प सज्जा कर दर्शकों का मन मोह लिया। 

स्कूल प्रबंधन की ओर से निर्णायक कु.अभिरूचि सक्सेना, कु. पूनम भदौरिया एवं श्रीमती प्रभा पाराशर निर्णायक रहे जिनके अनुसार सीनियर वर्ग में कु. मेघा झा एवं कु.ज्योति बैरागी प्रथम, कु. कुसुम कुशवाह द्वितीय, कु. रिंकी खत्री एवं कु. दीपाली कुशवाह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कु. सोनम रजक, कु. चित्रा शर्मा एवं कु. दीपाली सेन को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया । इसी प्रकार जूनियर वर्ग में कु. मोनिका रूपाली मांझी प्रथम, कु.नंदिनी कुशवाह द्वितीय एवं कु. छाया शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इनके अलाबा कु. करिश्मा रजक, कु.मोनिका कुशवाह, कु.टीना सेन, कु.वंशिका गोस्वामी, कु.मुस्कान रजक, कु.इकरा खान,कु0 तान्या रजक, कु.नैंसी गौड़,कुं.अंजलि शर्मा,कु. जयप्रिया झा, कु. रमा रजक एवं अभिषेक रजक को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। प्रतिभागियों एवं विजेताओं को स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ  की ओर से कु.अभिरूचि सक्सेना,जितेन्द्र सक्सेना, श्रीमती रेखा सक्सेना, श्रीमती वर्षा कुदेसिया, श्रीमती नीलम कुशवाह, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्रीमती प्रभा पाराशर, श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव,श्रीमती दुर्गेष नंदिनी,कु.प्रतिज्ञा श्रीवास्तव, कु.नीतू रजक,कु0 दीपिका, श्रीमती ज्योति कुलकर्णी,ओम प्रकाश, नकुल एवं बृजेश शाक्य द्वारा बधाई  दी गई ।