भगवान पाश्र्वनाथ के जन्मदीक्षा कल्याणक महोत्सव के कार्यक्रम शुरू

शिवपुरी। जैन श्वेता बर पाश्र्वनाथ मंदिर में परमपूज्य विदूषी साध्वी दिव्याशा जी महाराज और ओजस्वी प्रवचनकार प्रणवयशा जी महाराज के पावन सानिध्य में 22वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। 26 दिस बर से शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रमों का समापन 29 दिस बर को होगा। इस अवसर पर जहां तपस्वियों का स मान होगा वहीं पंच कल्याणक पूजन, गुरूभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।

स्व. कानमल जी, स्व. इंदरमलजी, स्व. श्रीमती कमलादेवी सांखला की स्मृति में नरेन्द्र कुमार, तेजमल, डॉ. दीपक, अशोक कुमार एवं समस्त सांखला परिवार के सौजन्य से जैन मंदिर में धार्मिक रसगंगा प्रवाहित हो रही है। 26 दिस बर को आराधना भवन में अट्ठम तप आराधना प्रारंभ हुई और आयोजन के दूसरे दिन पाश्र्वनाथ श्वेता बर जैन मंदिर में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंच कल्याणक पूजन से भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक मनाया गया। 

दूसरे दिन रात्रि 8 बजे से पाश्र्वनाथ मंदिर में प्रभूभक्ति एवं बच्चों की भजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 28 दिस बर शनिवार को सुबह 9:30 बजे पाश्र्वनाथ मंदिर में अंतरायकर्म निवारण पूजा होगी तथा 29 दिस बर को सुबह 9:30 बजे पाश्र्वनाथ मंदिर में बामा माता का थाल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके बाद तपस्वियों को स मानित किया जाएगा एवं साधार्मिक वात्सल्य का आयोजन होगा। सभी धर्मप्रेमियों से समस्त धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित होने की अपील की गई है।