धोखाधड़ी के शिकार जनता शिकायत करें

शिवपुरी। चिटफंड कंपनी पर्ल्सग्रीन फोरेस्ट द्वारा ग्रामीण इलाकों में संचालित गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने पब्लिक की मदद मांगी है। एक शिकायत में पुलिस को पता चला है कि यह कंपनी शिवपुरी के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय है।

अपराध अनुसंधान विभाग जोन-ग्वालियर के उप पुलिस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर जादौन निवासी पुरानी छावनी शिवपुरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग को शिकायती आवेदन पत्र देकर लेख किया गया था कि चिटफंड कंपनी पल्सग्रीन गैर वित्तीय संस्था द्वारा शिवपुरी जिले में अवैध रूप से आम जनता को कई प्रकार के लालच देकर काफी मात्रा में डिपोजिट के रूप में रुपया इकट्ठा किया जा रहा है।

उप पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी.जोन ग्वालियर ने बताया कि अगर शिवपुरी क्षेत्र के किसान या आम जनता के साथ पर्ल्सग्रीन संस्था द्वारा धोखाधड़ी की गई है तो वह जांच में अपना आवेदन या कथन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अथवा उप पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग जोन ग्वालियर को दे सकते है।