गंभीर अवस्था में घायल मासूम को अस्पताल में देखने नही मिला डॉक्टर

शिवपुरी। सरकारी अस्पताल मेें अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली सुधरने का नाम ही नही ले रही है इसका जीता जागता उदाहरण आज देखने का मिला जब आज ढाई साल की बच्ची को देखने के लिए कोई भी डाक्टर अस्पताल में नही मिला।

बताया जा रहा है कि नबाव साहब रोड निवासी राजकुमारी लोधी की ढाई साल की मासुम बेटी घर की छत पर खेलते हुए छत से एक मंजिल नीचे गिर गई। इसके बाद उसके पिता अपनी लाड़ली बिटिया को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में दोपहर 12 बजे तक कोई भी डॉक्टर मौके पर नही मिला। इसके बाद सरकारी अस्पताल से राजकुमार अपनी बेटी को लेकर एक प्राईवेट नर्सिग होम पहुंचा। जिस पर उसे ग्वालिर रेफर कर दिया है। ं

घायल मासूम के पिता राजकुमार ने प्रेस से बात करपे हुए बताया कि जब में अपनी घायल बेटी को  लेकर अस्पताल सुबह 10.30 बजे पहुंचा तो कोई भी डाक्टर अपनी कुर्सी पर मौजुद नही था। दोपहर 12 बजे तक कॉल करने पर भी कोई डॉक्टर नही आया तो में अपनी बेटी को प्राईवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहॉ से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।