बंद होने वाला है शिवपुरी भोपाल रेल यातायात

शिवपुरी। शिवपुरी से भोपाल की ओर जाने वाली रेल ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी अब शिवपुरी नहीं आएगी, उसे बाया झांसी ले जाने की तैयारियां चल रहीं हैं।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन बाबू ने आज ग्वालियर में पत्रकारों को बताया कि ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को शिवपुरी गुना रास्ते के वजाय डबरा झांसी बीना मार्ग से चलाया जाने की तैयारी चल रही है, इसका कारण यात्रियों न मिलना हैं।

रेलवे को हो रहे घाटे और नये रूट की रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है वहां से स्वीकृत आते ही डबरा झांसी बीना के रास्ते से उक्त टेªन चलने लगेगी। नवीन बाबू मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की घटती संख्या से घाटा हो रहा है वहीं नये झांसी रूट से चलाने की मांग भी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी हमारे संवाददाता द्वारा उक्त रेल को झांसी मार्ग से चलाने की मांग करते हुये रेलवे की आय बढ़ने तथा यात्रियों की पर्याप्त संख्या बताते हुये मांग की थी, इस मांग के पूरी होने से ग्वालियर प्रदेश की राजधानी से सीधा जुड़ जायेगा। और कई दैनिक यात्री शिक्षक, छात्र, दुकानदार, कृषक लाभान्वित होंगे।