खुले में रखीं मिठाई तो होगी कड़ी कार्रवाई: कलेक्टर की चेतावनी

शिवपुरी। कलेक्टर आर.के.जैन ने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में स्थित मिष्ठान भण्डारों एवं धर्मिक स्थलों के आस-पास प्रसाद एवं मिठाईयों की दुकानों पर मिठाईयां खुले रूप में रखी जाती है जिससे उन पर धूल एवं मच्छर, मक्खियां आदि बैठने से मिठाईयों दुषित होती है।

धर्मिक स्थलों एवं मेलों में सेकड़ों लोग उक्त दूषित एवं मिलावटी मिठाईयों का उपयोग करते है जिससे कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। ऐसे समस्त दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि अपनी-अपनी दुकानों पर निर्मित एवं विक्रय किये जाने वाले मिष्ठान आदि को जाली या कांच से ढककर रखें। यह कार्यवाही एक सप्ताह के अंदर की जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री जैन ने समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे ऐसे सभी स्थानों का भ्रमण कर यह कार्यवाही सुरिश्चित करें तथा एक सप्ताह पश्चात पालन न करने वाले दुकानदारों के सैम्पल लेकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की जाकर जुर्माया या अर्थदण्ड आरोपित किया जावें।

अब देखना यह है कि वसूली में व्यस्त खाद्य विभाग कलेक्टर के इस आदेश का कितना पालन करा पाता है।