युवा उत्सव 25 को मानस भवन में

शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष होने वाले युवा उत्सव का आयोजन आगामी 25 दिसम्बर को प्रात: 10:00 बजे स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क के पास शिवपुरी पर आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी जिला खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी द्वारा दी गई। जिला खेल अधिकारी श्री धौलपुरी ने आगे बताया कि इस वर्ष युवा उत्सव में जो विधायें शामिल होंगी उनमें मुख्य रूप से लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, तबला वादन, हार्मोनियम, बांसुरी वादन, मृदंगन, सितार, गिटार, वीणा, कत्थक नृत्य, मणीपुरी, कुचीपुड़ी, भरत नाट्यम, उड़ीसी नृत्य, वृकत्वकला आदि विधाओं का आयोजन किया जावेगा। जिसमें ग्रामीण व शहरी युवक/युवतियां कलाकार जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष हो वे भाग ले सकते है। 

ग्रामीण कलाकार बी.ई.ओ., सी.ई.ओ. एवं एस.डी.ओ.पी. कार्यालय से या स्थानीय विद्यालय अथवा महाविद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर सीधे जिला स्तर पर भाग ले सकते है। शहरी कलाकार अपना पंजीयन सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भी करवा सकते है। आयोजन की तैयारियां पूर्णता की ओर है और प्रथम पाली में समस्त गायन व वादयंत्रों का आयोजन किया जावेगा तथा दूसरी पाली में एकांकी नाटक, लोकगीत व लोकनृत्य का आयोजन किया जावेगा। चयनित कलाकारों को संभाग स्तरीय युवा उत्सव ग्वालियर में भाग लेना होगा।