प्रत्याशियों पर यदि किसी की उधारी हो तो अभी वसूल ले: कलेक्टर

शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्याशी के रूप में भाग ले रहे अभ्यर्थियों द्वारा अपने शपथ पत्रों में शासकीय राशि के बकाया के संबंध में जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.जैन ने बताया कि जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा, 24 पोहरी, 25 शिवपुरी, 26 पिछोर, 27 कोलारस में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने शपथ पत्रों में सरकारी आवास, पानी की आपूर्ति, तत्वों की आपूर्ति, दूरभाष या सरकारी यातायात सहित अन्य किसी भी सरकारी योजना का एक भी रूपया उनके ऊपर बकाया नहीं है। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि अगर किसी भी विभाग पर राशि बकाया है तो वह राशि बसूली हेतु कार्रवाई सुनिश्चित कर सकते है।