यशोधरा राजे सिंधिया के पास गाड़ियां हैं खटारा लेकिन डिनर सेट डेढ़ करोड़ का

शिवपुरी। ग्वालियर से बीजेपी सांसद यशोधरा राजे सिंधिया के हाथ में नकद राशि भले ही 15400 रुपए हों लेकिन उनका ‘डिनर सैट’ ही एक करोड़ 54 लाख 19 हजार 928 रुपए का है. वह शिवपुरी विधानसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी हैं।

नामांकन दाखिल करते वक्त निर्वाचन आयोग को अपनी सम्पत्ति के बारे में सौंपे गए शपथपत्र में यशोधरा राजे ने जो जानकारी दी उसके अनुसार

उनके पास एक पुरानी 1999 मॉडल महिन्द्रा जीप है, जिसकी वर्तमान कीमत 10440 रुपए है, जबकि दूसरी ‘सैलून जीप’ है, जिसकी कीमत 13051 रुपए है, उनकी दोनों गाड़ियों की कुल कीमत मात्र 23491 है लेकिन उनकी एक ‘डायमंड रिंग’ ही 6 लाख 66 हजार 704 रुपए कीमत की है।

वह शेयरों में निवेश करने की भी शौकीन हैं और उनके विभिन्न कम्पनियों में एक करोड़ 56 लाख 89 हजार 449 रुपए के शेयर हैं तथा 14 लाख रूपये की बीमा पॉलिसियां भी हैं, उनके कुल बैंक खाते 9 हैं, जिनमें 13 लाख 60 हजार रुपए जमा हैं।

उत्तराखंड और राजस्थान के अलवर क्षेत्र में यशोधराराजे की अचल सम्पत्ति है, जिसकी कीमत 46 लाख 50 हजार रुपए है. उनकी पैतृक सम्पत्ति के लिए न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन बताया जाता है. वह यहां कत्थामिल क्षेत्र वार्ड क्रमांक-एक की निवासी हैं और उनका मकान नम्बर 518 है, जो दीवान साहब की कोठी परिसर में स्थित है तथा वह शिवपुरी की ही मतदाता हैं और यहीं से वो भारत की नागरिक भी हैं।