सात प्रत्याशियों को नोटिस, दो प्रत्याशियों पर कार्यवाही

शिवपुरी-विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत प्रत्याशियों द्वारा आय व्यय प्रस्तुत न करने पर व्यय प्रेक्षक श्री बालाकृष्णा ने कार्यवाही के निर्देश दिये पर रिटर्निंग आफिसर करैरा ए. के. चांदिल ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के सात प्रत्याशियों द्वारा नियमित रूप से दैनिक व्यय पंजी में प्रतिदिन गाडी एवं डीजल का व्यय न दर्शाये जाने पर निर्वाचन नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर नोटिस जारी किया है।
उनमें भाजपा के ओमप्रकाश खटीक, कांग्रेस की श्रीमति शकुंतला खटीक, बसपा के प्रागीलाल जाटव, डॉ. राजाराम बिजौल, श्रीमति अनीता देवी, राजू खटीक है तथा दो प्रत्याशियों दीनदयाल एवं भरत परिहार द्वारा आय व्यय एक भी बार प्रस्तुत न करने पर भादवि की धारा 171-झ के तहत एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

सहायक व्यय प्रेक्षक जी.एस.मीना ने बताया कि व्यय प्रेक्षक श्री बालाकृष्णा द्वारा दिनांक 19 नवम्बर को निरीक्षण के दौरान दिये निर्देशों के पालन में उक्त कार्यवाही की जा रही है। तथा सभी प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि वे अनिवार्य रूप से दिनांक 24 नवम्बर 2013 तक अंतिम निरीक्षण के दौरान आय व्यय लेखा प्रस्तुत करें।

किस प्रत्याशी का कितना खर्च
करैरा विधान सभा में चुनाव लड रहे प्रत्याशियों मे भाजपा के ओमप्रकाश खटीक ने 20 नवम्बर तक 5,02959/- रू., बसपा के प्रागीलाल जाटव ने 20 नवम्बर तक 2,06250/- रू., कांग्रेस की श्रीमति शकुंतला खटीक ने 18 नवम्बर तक 1,97737/- रू., डॉ. राजाराम बिजौल ने 19 नवम्बर तक 69060/- रू., राजू खटीक ने 19 नवम्बर तक 30060/- रू., अनीता देवी ने 15 नवम्बर तक 23038/- रू. एवं मिश्रीलाल ने 16 नवम्बर तक 5250/- रू.  खर्च किए है। तथा निर्दलीय उम्मीदवार भरत परिहार एवं दीनदयाल ने कोई राशि खर्च नहीं की है। उक्त प्रत्याशियों का शासकीय छाया प्रेक्षण रजिस्टर में दर्ज राशि को भी प्रत्याशियों की दैनिक पंजी में दर्ज करने हेतु नोटिस जारी किये गये है। उसका व्यय भी उक्त खर्च में जोडा जायेगा।