चार आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित, एक को निगरानी में रखने के निर्देश

शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2013 को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नकेल कसने की कवायद तेजी से प्रारंभ कर दी गई, इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आर.के.जैन द्वारा 04 आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए है।

एडीएम दिनेश जैन ने बताया कि जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा विधानसभा निर्वाचन को निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन व निगरानी शुदा बदमाशों को सूचीबद्ध कर उनके खिलाफ प्रतिबंद्वात्मक कार्रवाई की जा रही है। 

उन्होनें बताया कि 04 अपराधियों पप्पू उर्फ प्रेमगिरि पुत्र चंदनगिरि गोस्वामी निवासी जाखनौद थाना पोहरी, पप्पू श्योपुरिया पुत्र बंशी रावत निवासी भदेरा थाना बैराड, पूरन पुत्र कल्याण यादव निवासी जाखनौद थाना पोहरी, सतीश पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी ग्राम सीहोर थाना सीहोर को शिवपुरी एवं सीमावर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना एवं दतिया की सीमाओं से जिलाबदर घोषित किया गया है तथा राजकुमार पुत्र पन्नालाल रघुवंशी निवासी ग्राम सजाई थाना रन्नौद को छ: माह तक की अवधि के लिये संबंधित पुलिस थाना पर प्रत्येक माह की 10 एवं 25 तारीख को उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।