अवैध शराब वालों के खिलाफ कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

शिवपुरी-जिले में अवैध शराब के विक्रय और परिवहन पर अंकुश लगाने केलिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गत दिवस कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक रूप से छापामार कार्रवाई की गई जिसमें देशी विदेशी शराब की 27 वोटल शराब व तीन आरोपी पकड़े गयें।

सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 में स्वच्छता बनाये रखने के लिए मदिरा के अवैध निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन पर नियंत्रण रखने हेतु कलेक्टर आर.के.जैन के निर्देशन में गठित आबकारी बल डी.एल.यादव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक लोकेश तिवारी एवं आबकारी बल द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित स्थलों एवं प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र के क्रम से 22 नवम्बर 2013 को वृत कोलारस अंतर्गत ग्राम डेहरवारा, राजगढ़, रामनगर, कोटानाका, दिघोदी एवं कार्या में मुखबिर से सूचना प्राप्त कर चिन्हित स्थलों पर दबिश दी गई इस दौरान दबिश आरोपी हरभजन केवट एवं रवि परमार तथा गंगाराम परिहार के कब्जे से अवैध रूप से भण्डारित 85 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 20 पाव विदेशी मदिरा सन्नी व्हिस्की जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए के अंतर्गत प्रकरण पंजिबद्ध कर न्यायालयीन कार्यवाही प्रस्तावित की गई। मदिरा के अवैध निर्माण एवं परिवहन पर नियंत्रण बावत् आबकारी विभाग द्वारा लगातार सूचनायें प्राप्त कर गश्त, भ्रमण एवं चैकिंग कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।