बसंद से अशोक शर्मा ने भरा पर्चा

शिवपुरी/कोलारस-जिले के कोलारस क्षेत्र में आज बसपा से इस्तीफा देने के बाद बहुजन संघर्ष दल का दामन थामने वाले अशोक शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म भरा। इस अवसर पर नामांकन फार्म भरने से पूर्व श्री शर्मा ने कोलारस की जनता-जनार्दन से आर्शीवाद लिया और इस बार स्वयं को चुनने के लिए आग्रह किया। हालंाकि अभी मतदान में कुछ दिन शेष है और नामांकन की तिथि कल समाप्त हो रही है।
ऐसे में चुनाव लडऩे वाला हरेक प्रत्याशी शीघ्र अतिशीघ्र नामांकन फार्म भरकर अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। लेकिन कोलारस क्षेत्र में बीते कई वर्षों तक बहुजन समाज पार्टी की सेवा करने वाले अशोक शर्मा ने जब स्वयं के मान-सम्मान को कम आंका तो पार्टी से इस्तीफा देने में भी उन्होंने जरा भी देर नहीं की और इसके बाद भी जनता से मिल रहे जनसमर्थन के चलते वह चुनाव लडऩे के इच्छुक रहे। ऐसे में श्री शर्मा ने बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फूल सिंह बरैया को अपनी पीड़ा बताई ओर कोलारस से नेतृत्व मांगने की मांग की। जिस पर बसंद ने ना केवल उन्हें पार्टी में शामिल किया बल्कि चुनाव से पूर्व एक आमसभा भी कोलारस में आयोजित हुई जिसमें अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इसी प्रकार से अब चुनाव में नामांकन भरने के बाद अशोक शर्मा का मुकाबला भी यहां भाजपा के देवेन्द्र जैन, कांग्रेस के रामसिंह यादव के साथ है ऐसे में कोलारस क्षेत्र में होने वाला यह चुनाव भी रोचक साबित होगा। बहुजन संघर्ष दल से नामांकन भरते समय बसंत प्रत्याशी अशोक शर्मा के साथ उनके समर्थकगणों दीनदयाल जाटव, हृदेश शर्मा, परमाल लोधी, कैलाश नारायण जाटव, शांतिशरण जाटव, राजाराम जाटव, भरोसी लाल जाटव, मुकेश धाकड़ भी मौजूद रहें।