पन्द्रह साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। बीते 15 वर्ष पुराने मामले में फ रार चल रहे हत्या के एक आरोपी को दिनारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफ लता प्राप्त हुई है। घटना जुलाई 1999 की है जिसमे में तीन लोगो ने मिल कर ग्राम थनरा के पास हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपी पर 500 सौ रूपय का ईनाम भी घोषित था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामला विवेचना में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माह जुलाई वर्ष 1999 में राजकुमार उर्फ  राजा रिछारिया पुत्र मुरलीधर निवासी दतिया गेट झांसी की आरोपीगण नीरज पुत्र रमेश चौधरी, आकाश पुत्र कृपाशंकर शर्मा व राजीव उर्फ  बल्लू उर्फ  बबलू पुत्र बाबूलाल सोनी सभी निवासी समथर जिला झांसी उ.प्र. द्वारा ग्राम थनरा के पास लाकर उसकी हत्या कर दी थी। 

जिस पर से अपराध क्रमांक 26/99 धारा 302 के तहत दिनारा थाने में अपराध दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद दिनारा पुलिस ने नीरज व आकाश को वर्ष 1999 में ही गिरफ्तार कर लिया था। उक्त मामले में दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायलय से अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी लेकिन राजीव उर्फ  बल्लू उर्फ बबलू पुत्र बाबूलाल सोनी उम्र 36 साल तभी से फ रार चल रहा था जिसे दिनारा थाना ने गिरफ तार कर लिया। उक्त आरोपी पर शिवपुरी पुलिस द्वारा 500 रूपये का इनाम घोषित था। 

गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया गया जहां उसने मीडिया को बताया कि हत्या के प्रकरण मे वह शामिल नहीं था उसे जबरन फं साया गया है इतने दिनो तक फ रार रहने के सवाल पर उसका कहना था कि केस लडने के लिए उसके पास आर्थिक तंगी थी इसलिए वह दुकता फिर रहा था।