14 क्लास भी पास नहीं कर पाए 14वीं विधानसभा के 44 प्रत्याशी

भोपाल। मध्यप्रदेश में चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनावों में 44 प्रतिशत प्रत्याशियों की शिक्षा बारहवीं पास या इससे भी कम है।

स्वयंसेवी संस्थाओं मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने चुनाव संबंधी आकडों का विश्लेषण करने के बाद पाया कि इनमें से एक उम्मीदवार निरक्षर भी है। हालाकि दस उम्मीदवार ऐसे भी मिल गए. जो डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त हैं।

इन संस्थाओं ने सभी दलों के बडी संख्या में युवाओं और महिलाओं को मैदान में उतारने संबंधी दावों का जिक, करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी,भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी.बसपा. के मामले में ही मात्र 11 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिए गए। जबकि युवा उम्मीदवारों की संख्या 42 प्रतिशत है।

संस्थाओं की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधानसभा चुनावों के कुल 2583 उम्मीदवारों में से कांग्रेस. भाजपा और बसपा के 686 प्रत्याशियों में से 683 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया। इन सभी दलों के तीन प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का विश्लेषण संबंधित दस्तावेजों के उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं किया जा सका।