होर्डिग्स, कटआउट लगाने की अनुमति 12 नवम्बर तक मिल सकेगी

शिवपुरी-विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग कटआउट, झण्डे, पोस्टर लगाने हेतु नगर पालिका शिवपुरी द्वारा दरों का निर्धारण कर दिया गया है। होर्डिंग आदि की अनुमति हेतु 12 नवम्बर तक आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में नगर पालिका में जमा कराये जा सकते है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार शासकीय भवन/परिसर में बैनर, पोस्टर, फैक्स, झण्डें कटआउट आदि अन्य प्रचार सामग्री लगाया जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन अवधि में किसी भी निकाय द्वारा नये स्थान पर होर्डिंग्स एवं विज्ञापन की अनुमति प्रदान नहीं की जावेगी। प्रत्याशी अथवा राजनैतिक दल को समस्त वैध विज्ञापन स्थानों पर चुनाव संबंधी विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिये निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन संबंधित स्थानीय निकाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रस्तुत करेगें। 

आवेदन पत्र के साथ प्रचार/विज्ञापन बोर्ड पर लिखी जाने वाली भाषा/मैटर को भी बताना होगा। प्रस्तुत किये गये होर्डिंग्स नमूना प्रथम दृष्टया किसी भी जाति विशेष, किसी धर्म अथवा समुदाय की भावना को आहत करने वाले नहीं होना प्रतीत होते हो। होर्डिंग्स कटआउट विज्ञापन हेतु आवेदन पत्र 12 नवम्बर 2013 को सायं 5 बजे तक ही निर्धारित प्रारूप में पूर्व से सूचीबद्व स्थानों के लिये प्रस्तुत किये जा सकेगें। यदि एक स्थान के लिये एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होते है तो इसका निर्णय संबंधित क्षेत्र के एसडीएम अथवा उनके प्रतिनिधि के समक्ष लॉटरी से किया जावेगा। जिसके आधार पर स्थानीय निकाय द्वारा अनुमति पत्र जारी किया जावेगा। स्थानीय निकाय के कार्यपालन अधिकारी एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन एजेन्ट की जिम्मेदारी होगी कि वह अनुमति की एक प्रति संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उसी दिन मय खर्चें के विवरण के दें।

उन्होनें बताया कि स्थानीय निकाय क्षेत्र में विज्ञापन शुल्क की दरें तीन रूपयें प्रति वर्गफीट की दर से निर्धारित अवधि 12 नवम्बर 2013 से 23 नवम्बर 2013 शांम 4 बजे तक निर्धारित की गई है, 100 रूपयें प्रति विज्ञापन स्थानीय निकाय को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में दिया जावेगा। निजी भवनों पर भवन स्वामी अपनी स्वेच्छा से स्वयं के व्यय पर अपने भवन/परिसर में झण्डा लगा सकते है। 

बशर्तें कि ऐसे प्रदर्शन से कियी प्रत्याशी विशेष का प्रचार प्रसार न हों। चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी निजी भवनों पर भवन स्वामी की लिखित सहमति एवं स्थानीय निकाय के अनापत्ति प्राप्त करने के उपरांत झण्डे, पोस्टर, बैनर, कटआउट आदि भवन स्वामी की दीवार पर लगा सकते है। इसके लिये स्थानीय निकाय को प्रोसेसिंग फीस 50 रूपयें प्रति विज्ञापन निर्धारित की गई है। निजी भवनों पर दीवार लेखन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही आवेदक का समुदाय में असंतोष की भावना उत्पन्न होकर पब्लिक न्यूसेस की संभावना उत्पन्न हो। राजनैतिक विज्ञापनों पर आने वाला व्यय संबंधित अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय लेखा में सम्मिलित करना होगा। उपरोक्त दिशा-निर्देशों के पालन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा समस्त प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों सें अपील की है एवं अपेक्षा की है कि वह जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों को पूर्णत: पालन करेंगे।

सभी प्रेक्षकों को स्थानीय सिम वाली मोबाइल सेट उपलब्ध करायें गए
शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शिवपुरी में पधार रहे सामान्य प्रेक्षकों को स्थानीय मोबाईल सिम वाले मोबाइल प्रदान किए गए है।
सं.क्र. विधानसभा क्षेत्र समान्य प्रेक्षक का नाम मोबाइल नं. लाइजनिंग अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर रेस्ट हाउस का नाम
1 23 करैरा आर.गोकुल 7693000823 डॉ.एन.एम.गौतम 9425769384 आई.टी.व्ही.पी. रेस्टहाउस करैरा
2 24 पोहरी श्री वेदप्रकाश 7693001324 श्री महेन्द्र सिरोहिया 9684895477 सर्किट हाउस शिवपुरी (कक्ष-2)
3 25 शिवपुरी श्री ए.एस.सलेम 7693001825 श्री विष्णुदत्त शर्मा 9926246651 सर्किट हाउस शिवपुरी (कक्ष-3)
4 26 पिछोर श्री अथेम म्यूबा 7693001026 श्री व्ही.के.सक्सैना 9425490159 रेस्ट हाउस पिछोर
5 27कोलारस श्री अरविंदर सिंह 7693001327 श्री अशुतोष मिश्रा 9926267948 सैलिंग क्लब
6 जिला शिवपुरी अवेयरनेस प्रेक्षक
श्री अरिमर्दन सिंह 7693001428 श्री रवेन्द्र चारिया 9425166866 सैलिंग क्लब