दहेज के लिए प्रताडना पर मामला दर्ज

शिवपुरी/करैरा। पुलिस ने झांसी के एक मुस्लिम परिवार के तीन लोगो के विरूद्ध करैरा निवासी एक महिला की रिपोर्ट पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया है जिसमे पीडित महिला के पति , सास व जेठ को आरोपी बनाया गया है । पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुशार करैरा मे डेनिडा के पास रहने वाली हमिदिया की पुत्री नजरीन बानो की शादी झांसी निवासी जिव्राइल के साथ हुई थी शादी के दो तीन माह बाद ही पति , सास व जेठ उससे दहेज की मांग करे लगे और प्रताडित करने लगे । दहेज न लाने पर मिली प्रताडना के चलते नजरीन कुछ समय पहले अपने मायके करैरा आगई । 

कुछ दिनो पहले फरियादिया का पति सास व जेठ करैरा उसके मायके आ धमके तथा दहेज की मांग की । फरियादिया की मा ने न दैने की हैसियत बताई तो आरोपीगणो ने यहा भी प्रताडना दी । घटना की रिपोर्ट फरियादिया ने करैरा थाने मे जाकर की तो पुलिस ने रिपोर्ट के आधर पर पति जिव्रराइल , सास वत्तो बाई , जेठ शौकत खन निवासी झांसी के विरूद्ध धारा 498 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।