शिवपुरी आगमन पर दंदरौआ सरकार की भव्य आगवानी

शिवपुरी-आगामी 4 से 11 फरवरी 2014 तक होने वाले विशाल संगीतमय अष्टोत्तरशत श्रीमद् भागवत कथा के संकल्प के तहत गत दिवस  महामण्डलेश्वरी स्वामी रामदास जी महाराज (दंदरौआ सरकार), बांकड़े मंदिर के महंत गिरिराजी जी महाराज, भागवत व्यास कथा मर्मज्ञ डॉ.गिरीश जी महाराज के संयुक्त नगर आगमन पर नगरवासियों व दंदराआ सरकार के अनन्य भक्तों ने भव्य नगर आगवानी की।
जिसमें नगर प्रवेश के साथ ही बड़े हनुमान मंदिर पर महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने, इसके बाद कंषाना फार्म हाउस पर तत्पश्चात शिवपुरी नगर प्रवेश करते हुए अनेकों स्थानों उपरांत झांसी तिराहे पर शिवपुरी ट्रक ऑपरेटरर्स यूनियन समिति के तत्वाधान में कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा सर्व क्षत्रिय महासभा सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्ना राजा) एवं अन्य वरिष्ठजन गुलाब सिंह कुशवाह, क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष एड.साहब सिंह कुशवाह,शिवप्रताप सिंह कुशवाह, संदीप भौंसले, योगेन्द्र रघुवंशी, मुकेश शुक्ला, राकेश गुप्ता, बंटी राठौर, अशोक अग्रवाल सेसई वाले, बृजमोहन शर्मा, संदीप पाण्डे, दिलीप चौहान ने भव्य आगवानी की और ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन कार्यालय पर अपनी चारणपादुका के साथ अपना आर्शीवाद यूनियन को दिया।

इस अवसर पर दंदरौआ सरकार व बांकड़े हनुमान मंदिर के महंत गिरिराजी जी महाराज व राष्ट्रीय भागवत कथा व्यास डॉ.गिरीश जी महाराज का माल्यार्पण व शॉल श्रीफल के साथ अभिनंदन किया गया तत्पश्चात जिला पंचाय के पूर्व उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान के निवास व महिन्द्रा शोरूम पर भी दंदरौआ सरकार पहुंचे और यहां भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद दंदरौआ सरकार का यह काफिला श्री बांकड़े हनुमान मंदिर स्थल पर पहुंचा यहां सर्वप्रथम भागवत कथा व्यास डॉ.गिरीश जी महाराज ने शरदपूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला और महंत गिरिराजी महाराज ने महामण्डलेश्वर स्वामी रामदासजी महाराज के पावन सानिध्य पर आभार प्रकट किया। अंत में मुख्य कार्यक्रम ध्वजारोहण के दौरान दंदरौआ सरकार ने उपस्थित जनसमुदाय को श्रीमद भागव कथा के पुण्य लाभी पर अपने आर्शीवचन दिए और ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की भव्य शुरूआत की। यहां बताना होगा कि श्री बांकड़े मंदिर श्रीमद् भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 4 से 11 फरवरी तक विशाल अष्टोत्तरशत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग भगवान की विभिन्न लीलाओं के पुण्य अर्जन का लाभ नगरवासियों द्वारा लिया जाएगा जो मुख्य यजमान बनकर यह सौभाग्य प्राप्त करेंगें। अभी तक 80 यजमान इस महायज्ञ में शामिल हुए और शेष यजमानों को पुण्य लाभ प्राप्त करने का अवसर मौजूद है इसके लिए श्री बांकड़ मंदिर भागवत सेवा समिति ने सभी धर्मप्रेमीजनों से इस महान यज्ञ में आहुति देने के लिए यजमान बनकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है इसके लिए मंदिर के महंत गिरिराजी व डॉ.गिरीश जी महाराज से संपर्क किया जा सकता है।