प्राचार्य की दबंगाई: अपनी बीवी को बनवाया अतिथि शिक्षक, शुरू होगी ट्यूशनखोरी

शिवपुरी- जिले के  बदरवास कन्या हाई स्कूल बदरवास हाल ही में कुछ वर्ष पूर्व से संचालित हुआ इस विद्यालय का प्रभार सुनील शर्मा प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत है यह महोदय भिण्ड मुरैना के होने से आप समझ ही सकते है की इस अंचल आया व्यक्ति अपनी सान और सौकत में छोडी भी लापरवाही वरदास्त नही
एसा किसी स्टाफ या फिर किसी छात्र छात्रा से इत्फाक से गलती पर भी दंवगयाई दिखाने में पीछे नही रहते और कहा जाता है कि अभी तो में शिक्षक हू इसलिये में ज्यादा नही कुछ कहता नही तो हम मुरैना के है आप सव जानते हे फिर क्या होगा यही तक नही यह महाशय प्राभरी प्राचार्य अपनी पत्नि को अतिथि शिक्षक पर पदस्थ किये है जो कभी कभार आती है जाती है और अथिति रखने पर भी इन प्रभारी प्राचार्य द्धारा चार हजार से पॉच हजार रूपये लेकर रखे गये है जिनहै सिर्फ टयुशन खोरी का व्यापार करने हेतु रखे है क्योकि अगर आप हाई स्कूल चाहे अतिथी ही क्यो नहो तभी ट्यूशन का धन्धा चलवाया जा सकता शाथ ही ट्यूशन के लिये छात्रो के प्रेरित किया जाता है इन प्राचार्य द्वारा धमकिया दिलाई जाती है कि प्रायोगिग परीक्षा का परसैन्टेज में वडी भूमिका है प्रायोगिग परीक्षा कम अंक देगे इस लिये आप टयुशन लगालो और गत वर्ष तो सुनिल शर्मा जी ने अपनी दवगई का खुला परिचय दिया था लोकल के लोगो का दर किनार कर एक मुरैना वाले को अतिथी वनाया था और शाथ में कहता है कि मुझस मत उलझना में एसे इलाके से आता हू जिसकी सारे मध्यप्रदेश में नाम चलता है भिण्ड और मुरैना यहॉ की सीधी सादी जनता इनसे उलझना पसंन्त न करते हुये अपने बच्चों को क्षिक्षा दिलाने से महत्व देती है।