भाविप की नवीन कार्यकारिणी को दिलाई गई दायित्व बोध की शपथ

शिवपुरी। भारत देश की पहचान उसकी संस्कृति और संस्कारों से ही है। देश की नई पीढ़ी, युवाओं और बच्चों में अपनी संस्कृति और संस्कार को जगाए रखने का अनूठा कार्य भारत विकास परिषद कर रही है।
यह विचार मध्य प्रदेश शासन के महाधिवक्ता आर डी जैन ने भारत विकास परिषद 'वीर तात्याटोपेÓ शाखा की नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद राष्टï्रीय मंत्री अजय बंसल ने की। 

    मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के एडवोकेट जनरल आर डी जैन ने कहा कि हमारे क्या दायित्व हैं इसका बोध होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संगति का प्रभाव बहुत होता है यदि हम अच्छे संस्कार के भाव के साथ कार्य करेंगे तो हमें अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने परिषद के पांचों सूत्रों सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण को सविस्तार समझाया।

अध्यक्षता कर रहे भाविप के राष्टï्रीय मंत्री अजय बंसल ने भाविप विकास परिषद के लक्ष्य, उद्देश्य एवं प्रकल्पों पर सविस्तार प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचित पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें। कार्य की सार्थकता तभी है जब हम अपने दायित्व को समझें और उसके अनुरूप ही कार्य करें। इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ परिषद की परम्परानुसार राष्टï्रगीत वन्देमातरम से किया गया। 

अतिथि परिचय हरिओम अग्रवाल ने, स्वागत भाषण निवर्तमान अध्यक्ष उमेश शर्मा ने तथा गत वर्ष शाखा द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन निवर्तमान सचिव कपिल भाटिया ने प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त भारत विकास परिषद के राष्टï्रीय मंत्री अजय बंसल ने वीर तात्याटोपे शाखा के सत्र 2013-14 की नवीन कार्यकारिणी तथा नवीन सदस्यों को अपने दायित्व की शपथ दिलाई। संचालन अनिल अग्रवाल ने जबकि आभार सचिव दीपक सिंघल ने व्यक्त किया।