आचार संहिता लागू होने के पूर्व टीआई के स्थानांरण को रोकने की मांग

शिवपुरी-पुलिस कोतवाली टीआई विनायक शुक्ला के स्थानांतरण को लेकर नगरवासियों में रोष व्याप्त है और मांग की है कि  टीआई श्री शुक्ला का स्थानांतरण चुनाव आचार संहिता के पूर्व किया गया है इसलिए इस तबादले को निरस्त किया जाकर पुन: टीआई श्री शुक्ला को कोतवाली थाने का प्रभार दिया जाए।
यह मांग इसलिए भी उठ रही है क्योंकि नगर में पुलिस की जो व्यवस्था और कसावट टीआई श्री शुक्ला ने की है उससे नगरवासियो में भी पुलिस के प्रति विश्वास जागा है और निश्चित है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में टीआई की कार्यप्रणाली साफ-स्वच्छ तरीके से चुनाव भी संपन्न कराती लेकिन किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते उनका स्थानांतरण भौंती किया गया जो कि निदंनीय व गलत है इसलिए पुन: टीआई का प्रभारी विनायक शुक्ला को सौपंा जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठने लगी है। 

यह मांग करने वालों में लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन, फ्रूट एसोसिएशन, बस ऑपरेटर, ऑटो यूनियन, ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन, क्षत्रिय महासभा व अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल है जिन्होंने इस स्थानांतरण पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की है। इन सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया है कि नगर में टीआई विनायक शुक्ला एक साफ स्वच्छ छवि के पुलिस अधिकारी है और उनकी कार्यप्रणाली से जुआ,सट्टा व अपराधों में भी काफी कमी आई है चुनावों से पहले श्री शुक्ला ने जिस प्रकार से बदमाशों पर कार्यवाही तो उससे आभास था कि अब टीआई के कारनामों के चलते चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट सकेंगें लेकिन चुनाव आचार संहिता से ठीक कुछ समय पूर्व टीआई श्री शुक्ला का स्थानांतरण होना कहीं ना कहीं भविष्य में किसी दु:खद परिणाम का सबब बन सकता है इसलिए इन सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने टीआई के स्थानांरण पर रोक लगाकर पुन: कोतवाली की कमान श्री शुक्ला को सौंपे जाने की मांग की है। हालंाकि अब आचार संहिता लग चुकी है और टीआई का तबादला चुनाव आचार संहिता से पूर्व का था तो तत्समय को आधार बनाकर यह तबादला रूक भी सकता है अब देखना होगा कि इस ओर पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते है।