राजनैतिक दलों की सभाओं के लिए जिले में 54 स्थान सुनिश्चित

शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के.जैन ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली राजनैतिक सभाओं के लिए जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 54 स्थान चिन्हित किए गए है, इन स्थानों पर संबंधित रिटर्निग आफिसर से पूर्वानुमति लेकर सभाओं का आयोजन किया जा सकेगा। यह अनुमति पहले आऐ पहले पायें के सिद्धांत के आधार पर दी जावेगी।

 उन्होंने सभी रिटर्निग आफिसर व अनुविभागीय दण्डाधिकारी विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा, 24 पोहरी, 25 शिवपुरी, 26 पिछोर, 27 कोलारस को अपने-अपने नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत में चिन्हित किए गए स्थानों पर ही राजनैतिक दलों को सभा करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए।

करैरा विधानसभा
विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा में राजनैतिक दलों की सभाओं के लिए पुलिस सहायक केन्द्र के पास करैरा, बीआरसी कार्यालय के सामने करैरा, पुराने बस स्टेण्ड के पास करैरा, फूला माता मंदिर के पास दिनारा, हाट बाजार के सामने दिनारा, एक खम्बी के पास नरवर, लोढ़ी माता के पास नरवर, मार्केटिंग कार्यालय के पास नरवर, पुलिस थाने के पास नरवर, पुलिस चौकी के पीछे खेल मैदान मगरौनी, कृषि उपज मंडी प्रांगण करही, मंगला माता के पास सुनारी, मा.शा.के पास खुला मैदान सिरसौद स्थान चिन्हित किए गए है।

पोहरी में विधानसभा में इन जगहों पर होगी संभायें
विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी में राजनैतिक दलों की सभाओं के लिए आदर्श विद्यालय के पीछे का मैदान पोहरी, बस स्टेण्ड के पास वाला मैदान बैराढ, शा.स्कूल के सामने वाला गाउण्ड बागलोन, बस स्टेण्ड के पास वाला मैदान बमरा, शिवपुरी झिरी मार्ग के पास वाला मैदान परिच्छा अहीर, अग्रवाल धर्मशाला के पास वाला मैदान झिरी, कृषि उपज मंडी के सामने वाला मैदान भटनावर, महुआ के पास वाला मैदान गाजीगढ़, स्कूल के सामने वाला मैदान बीलवरा माता, मंदिर के पास वाला मैदान दुल्हारा, स्कूल के सामने वाला मैदान ककरौआ, स्कूल के सामने वाला मैदान ऐचवाड़ा स्थान चिन्हित किए गए है।

शिवपुरी विधानसभा चुनाव की यहां होगी संभायें 
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 25 शिवुपरी में राजनैतिक दलों की सभाओं के लिए गांधी पार्क मैदान शिवपुरी, कस्टम गेट के पास पश्चिमी भाग शिवपुरी, काली माता मंदिर के सामने झांसी रोड़ शिवपुरी, सिद्धेश्वर मंदिर हुसैन टेकरी छत्री रोड़ शिवपुरी, पुराना प्राइवेट बस स्टेण्ड मैदान शिवपुरी, खेड़ापति मंदिर के पहले बगिया के पास मैदान झांसी रोड़ शिवपुरी, शिवपुरी होटल के समाने माधव चौक के पास स्थान चिन्हित किए गए है।

पिछोर विधानसभा यहां नेता लगायेंगे अपने मंच
विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर में राजनैतिक दलों की सभाओं के लिए छत्रसाल स्टेडियम पिछोर, बस स्टेण्ड पिछोर, डाक बंगला रोड़ पिछोर, बस स्टेण्ड मनपुरा, नई उपतहसील के सामने का मैदान भौती, मंडी प्रांगण भौती, स्कूल के सामने वाला मैदान मलावनी, बस स्टेण्ड खनियांधाना, चंद्रशेखर आजाद सभागार के पास खनियांधाना, थाने के सामने बामौरकलां, थाने के पास तिराहे का स्थल मायापुर स्थान चिन्हित किए गए है।

कोलारस में सभाओं के लिए स्थान चयनित
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस में राजनैतिक दलों की सभाओं के लिए पुराना पुल गुरूद्वारा के पास वाला ग्राउण्ड कोलारस, अग्रवाल धर्मशाला के पास सब्जी मंडी ग्राउण्ड, मेला ग्राउण्ड शीतला माता मंदिर के पास वाला ग्राउण्ड, पटवारी क्वांटर के सामने वाला मैदान खरई, कृषि उपज उप मंडी के बाहर खुला मैदान, बीएसएलएल टावर के सामने हथनापुर मार्ग के पास का स्थल बदरवास, रेस्ट हाउस के पास में रोड छोड़कर रन्नौद, बिजरौनी मार्ग पर छात्रावास के सामने के स्थल इंदार, इंदार मार्ग पर सोसायटी के पास का स्थल रोड़ छोड़कर इंदार, जनपद पंचायत कोलारस के समाने का खुला मैदान, कृषि उपज उपमंडी लुकवासा के पास का स्थान आरक्षित किए गए है। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सूची में वर्णित स्थानों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के अन्य स्थानों पर राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी द्वारा सभा हेतु अनुमति संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना अनिवार्य होगा। इस हेतु उपयोग किए जाने वाले स्थान, वाहन एवं लाउण्ड स्पीकर की अनुमति हेतु आवेदन पत्र संबंधित थाना प्रभारी को प्रस्तुत करना होगें।