त्यौहार के चलते रात 12 बजे तक खुलें दुकानें

शिवपुरी। शहर में अपराधों की कमी के लिए रात्रि 11 बजे बाजार बंद करने का निर्णय पुलिस प्रशासन ने लिया है। जो  दुकानदारों ने भी स्वीकार किया है, लेकिन दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दीपावली त्योहार के चलते दीपावली तक रात्रि 11 बजे दुकान बंद नहीं कराई जाएंगी, क्योंकि त्योहार के चलते बाजारों में चहल-पहल रहती है और दुकानें बंद होने से खरीददारों को परेशानी हो रही है। सभी दुकानदारों ने मांग की है कि दीपावली त्योहार तक दुकानें रात्रि 12 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।

विदित हो कि कोतवाली टीआई राजेश कुमार राठौड़ ने शिवपुरी कोतवाली ने अपना पदभार ग्रहण करने के साथ ही रात्रि 11 बजे तक बाजार बंद कराने के निर्देश दिए थे और इन निर्देशों को दुकानदार बखूबी पालन भी कर रहे हैं, लेकिन दुकानदारों ने एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार और टीआई राजेश कुमार राठौड़ से मांग की है कि दीपावली पर्व तक उन्हें दुकानें रात्रि 12 बजे तक बंद करने की अनुमति दी जाए। क्योंकि कल धनतेरस के साथ ही रात्रि में  बाजारों में चहल-पहल शुरू हो जाएगी। अगर रात्रि 11 बजे ही बंद कर दिया जाएगा तो दुकानदारों का काफी नुकसान होगा और ग्राहक भी खरीददारी के लिए परेशान होंगे।