मौनी महाराज की पुण्यतिथि पर विशाल भण्डारे में उमड़ा हुजूम

शिवपुरी- शहर के एबी रोड स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम के महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज के सानिध्य में मौनी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंदिर स्थल पर किया गया।
यहां कथावाचक तालबेंहट से पधारी सरस्वती रक्षा राजे की ओजस्वी वाणी में लगातार सप्ताह भर श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान अर्जन कराया गया वहीं राधाष्टमी का पर्व भी बड़े ही उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इन सभी कार्यक्रमों के समापन व मौनी महाराज की पुण्यतिथ पर श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। 

मंदिर के महंत पुरूषोत्तदास जी महाराज ने बताया कि इस पुण्य कार्य में मुख्य यजमान देवेन्द्र शर्मा लल्लू-श्रीमती अंजली  शर्मा रही वहीं मंदिर के सेवकगण वरिष्ठ समाजसेवी, अमन गोयल, अनिल निगम, कन्हैय रावत, रवि रावत, यशपाल पड़ौरा, महंत राम, अवधेश शिवहरे नगर अध्यक्ष शिवहरे समाज युवा प्रकोष्ठ, रानू रघुवंशी, अरूण दुबे, चिमन लाल सोनी, राजेन्द्र दुबे अध्यक्ष सनाढ्य ब्राह्मण समाज, सोनू रघुवंशी सहित अन्य भक्तगण शामिल रहे जिन्होंने पूरे समय मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह व भण्डारे में अपना तन-मन-धन से सहयोग प्रदान किया। 

भण्डारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, शिवपुरी जिला जेल के वरिष्ठ उप अधीक्षक व्ही.एस.मौर्य व अन्य गणमान्य नागरिक भी इस विशाल भण्डारे में प्रसाद लेने पहुंचे और सर्वप्रथम ब्रह्मलीन मौनी महाराज के श्रीचरणों में शीश झुकाकर आर्शीवाद लेते हुए पुष्पांजलि दी। तत्पश्चात महाराज पुरूषोत्तदास जी महाराज के चरणों में इन सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महिलाओं, पुरूषों व बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। शिवपुरी शहर के अलावा नौहरी, बछौरा,सतनबाड़ा व आसपास के अन्य ग्रामों के लोग भी यहां पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।