शंखवादन के साथ शुरू हुआ ओशोन का नो माईंड थेरेपी शिविर

शिवपुरी- ओशोन शिवपुरी संस्था के छ: दिवसीय नो माईंड थेरेपी शिविर की शुरूआत आज सायं शंखनाद के साथ हुआ। स्थानीय होटल शुभम पैलेस में ओशोन शिविर द्वारा आयोजित शिविर का संचालन मॉ मीरा(ममता नीर)जबलपुर के सानिध्य में हुआ जहां सर्वप्रथम ओशो के विशाल चित्र के सम्मुख ओशो शंखनाद किया गया।
मॉं मीरा ने बताया कि ओशो हम सबके बीच है इसीलिए ओशो के जितने भी शिविर   आयोजित होते है उनमें शुभारंभ के तौर पर शंखनाद किया जाता है। इस दौरान मॉं मीरा ने ओशो वाणी का भी अमृत लाभ ओशो स्वामियों को दिया तत्पश्चात सीडी कैसेट के माध्यम से ओशो अमृत प्रवचन हुए, इसके बाद ओशो स्वामियों द्वारा ध्यान, सत्संग किए गए। आयोजक ओशोन शिवपुरी के स्वामी आनन्द नीरज(पुष्पेन्द्र अग्रवाल) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिवर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक ओशो प्रेमियो को जोडऩा और ओशो वाणी को जन-जन तक पहुंचाना है। 

ओशो स्वामी रविन्द्र गोयल व ओशो स्वामी भूपेन्द्र विकल ने संयुक्त रूप से बताया कि उद्घाटन सत्र में 55 शिविरार्थियों ने नो माईड थेरेपी शिविर में भाग लिया जबकि 93 सन्यासी ओशो शामिल हुए और सायं 6 बजे से संध्या सत्संग में 109 सन्यासी एवं ओशो प्रेमी शामिल हुए। प्रतिदिन शिविर प्रात: 6 बजे से 8:30 बजे तक लगेगा, 10 से 1 बजे तक नो माईंड थेरेपी शिविर अंतर्गत विभिन्न ध्यान साधनाऐं जबकि सायं 4 बजे से कुण्डली ध्यान होगा, शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक संध्या सत्संग आयोजित होगा। 

शिविर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 23 सितम्बर को रात्रि 9 बजे से ओशो प्रेमीयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें, 24 सितम्बर को प्रात: 10 बजे झांसी रोड पर नवनिर्मित ओशो आश्रम स्थल पर भ्रमण आनंद उत्सव मनाया जाएगा, 25 सितम्बर को कवि गोष्ठी रात्रि 9 बजे से, 26 सितम्बर को शाम 6 बजे ओशो नव सन्यास उत्सव मनाया जाएगा जबकि 27 सितम्बर को शिविर का समापन होगा। इस दौरान यह आवासीय शिविर है जिसमें प्रत्येक दिन रात्रि में ना केवल ओशो ध्यान साधनाऐं की जाऐंगी बल्कि कई सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किए जाऐंगें साथ ही कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा व नगर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर प्रकृति के बीच अेशो उत्सव मनाया जाएगा।