सभी विकासखण्डों में लोक सेवा केन्द्रों स्थाई भवनों का होगा निर्माण

शिवपुरी- राज्य शासन के द्वारा सभी विकासखण्डों पर लोक सेवा केन्द्र के स्थाई भवन निर्माण के लिए 71 लाख 40 हजार रूपयें की राशि आवंटित की गई है। लोक सेवा केन्द्र के स्थाई भवन निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग को प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदाय की जा चुकी है।

कलेक्टर आर.के.जैन ने जिले के सभी तहसीलदारों को लोक सेवा केन्द्र के स्थाई भवन निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में उनके द्वारा भूमि सुरक्षित करने कि की गई कार्यवाही के साथ भवन निर्माण हेतु सुरक्षित भूमि की खसरा नकल की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय शीघ्र भेजने के निर्देश दिए है।