आक्रोशित अध्यापकों ने दिखाया सरकार को ढेंगा, जलाये विसंगति पूर्ण आदेश

शिवपुरी-अध्यापकों के साथ सरकार की वादाखिलाफी एवं विसंगति पूर्ण आदेश से अध्यापको में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है, प्रदेश में लगभग 3 लाख अध्यापक संविदा गुरूजी आदि है इसका खामियाजा भाजपा सरकार को चुनावों में भुगतना पड सकता है।

संविदा अध्यापक संगठन एवं कोर कमेटी के तत्वाधान में अध्यापक संविदा षिक्षक के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन आमोल एवं सैकडो की संख्या में अध्यापकों ने पुलिस सहायता केन्द्र चौराहे पर एकत्रित होकर रैली का आयोजन कर कहा कि हमें एक मुष्त समान वेतन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है, सुल्तान वेग मिर्जा, संतोश गुप्ता, अभिजीत श्रीवास्तव, रामजीलाल जोषी, महेष लोधी, हाकिम सिंह, संतोश षर्मा, सुदामा साहू, दिनेष नीखरा, अखिलेष गुप्ता आदि ने सरकार को जमकर कोसा और सवक सिखाने की चेतावनी दी इसके पष्चात अध्यापकों के साथ किये गये छलावा पूर्ण आदेषों के प्रतियॉ जलाकर विरोध प्रदर्षन किया। इसके पष्चात 5 सूत्रीय ज्ञापन जिसमें 

*    अध्यापक संवर्ग को 2017 तक किष्तो का फार्मूला स्वीकार नही है, एक या दो किष्तो में 2014 तक समान कार्य समानवेतन देना।
*    अध्यापकों की सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनांक से मान्य की जावे।
*    सहा.अध्यापक को सहाषिक्षको की भॉति 7400-20200 तथा बरिश्ठ अध्यापकों को 10230 बेतन मान देना तथा 1.86 फार्मूले के आधार पर गणना की जावे।
*    अंतरिम राहत को भी डीए व अंषदायी पेन्सन कटोती की गणना की जावे एवं पुरूश स्थानांतरण नीति लागू कर निकाय की बाध्यता समाप्त की जावे।
*    2016 के बाद षिक्षक संवर्ग को मिलने सातवे वेतनमान पुनरीक्षण के साथ अध्यापक संवर्ग के लिये नियम अभी से बनाया जायें तथा षासकीय षिक्षकों की भॉति सभी सुविधायें प्रदान की जावे।

उक्त ज्ञापन रैली के माध्यम से अनुविभागीय कार्यालय पहुच कर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौपा। रैली में राजेन्द्र गुप्ता पंकज श्रीवास्तव, विजय भगत, पंकज गुप्ता, संजेष जैन, नीरज श्रीवास्तव, संजय मिंज, ग्याप्रसाद, सतीष आर्य, नीलेष तिवारी, राजेष उपाध्याय,महीपत लोधी, विलकन मिंज कृश्णकुमार गौड, महेष महते आदि सैकडो अध्यापक मौजूद थे।