डकैती की योजना से पहले बदमाशों को दबोचा

शिवपुरी 8 सितम्बर का.  ग्वालियर में हुए मासूम बालक कुशाग्र अपहरण काण्ड में जहां पुलिस ने दो आरोपियों को ग्वालियर में पकड़ लिया तो वहीं बचे शेष दो आरोपी गत दिवस दिनारा पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
यह आरोपी यहां अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के यहां डकैती डालने आए थे परन्तु मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ.एम.एस.सिकरवार के निर्देश पर एसडीओपी करैरा पी.एस.सोलंकी, दिनारा थाना प्रभारी परमानन्द शर्मा, सउनि जी.एस.यादव एवं थाना दिनारा के पुलिस बल ने दबिश देकर इन्हें ग्राम थनरा के पास रास पहाडिय़ा के जंगल से दबोच लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर विभिन्न मामले पंजीबद्ध है और यही आरोपी कुशाग्र अपहरण काण्ड में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई के साथ सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। 

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि दिनारा के थनरा ग्राम के निवासी महेन्द्र पाण्डे के घर कुछ बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे है जिस पर तुरंत पुलिस को आरोपियों को योजना बनाते हुए दबोचने के प्रयास किए जाए के निर्देश दिए। पुलिस सतर्क हुई और करैरा एसडीओपी पी.एस.सोलंकी व दिनारा थाना प्रभारी परमानन्द वर्मा, सउनि जीएस यादव एवं दिनारा पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थल पर दबिश दी तो अंधेरा होने के कारण बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें सरेण्डर करने को कहा लेकिन इस बात की भनक से वह जंगल की ओर भाग गए जिसमें से दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

पकड़े गए आरोपियों में वी.पी.उर्फ विपिन उर्फ विश्वप्रताप सिंह यदव पुत्र जशवंत सिंह यादव निवासी ग्राम छान खिरिया थाना गोदन जिल दतिया व गद्दू उर्फ गंदर्भ पुत्र विजयराम पाल निवासी रोनीजा थाना सीपरी बाजार जिला झांसी का होना बताया गया। इसमें विपिन के पास से पुलिस ने 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड एवं एक खाली खोका तथा आरोपी गद्दू उर्फ गंधर्व के कब्जे से एक 12 बोर की अधिया मय दो जिंदा राउण्ड एवं एक खाली खोका बरामद किया गया। पूछताछ पर उक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम 6 लोग महेन्द्र पाण्डे सरपंच नि.थनरा के यहां डकैती डालने के लिए आये थे। 

जिसमें से अन्य चार आरोपी सतीश अहिरवार, विजय अहिरवार निवासी दतिया, सूरज अहिरवार नि.रोनीजा जिला झांसी तथा चंदन जाटव नि.मुरार जिला ग्वालियर शामिल है जो भागने में सफल रहे, पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। उक्त घटना पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध थाना दिनारा पर अप.क्रं.184/13 पर धारा 399,400,402 ता.हि.25/27 आम्र्स एक्ट, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। 

खोला कुशाग्र अपहरणकाण्ड का राज

पकड़े गए दोनों आरोपियों विपिन एवं गददू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीती 28 अगस्त को ग्वालियर के कुशाग्र अपहरण काण्ड  में भी इनकी भागीदारी रही और अपने साथी सूरज अहिरवार नि.रोनीजा जिला झांसी के साथ मिलकर ग्वालियर में कोचिंग पढऩे जाते समय कुशाग्र उम्र 11 वर्ष का अपहरण कर उसे मारूति कार में डालकर गुरसरांय के जंगल में सूरज के पिता जगदीश व अपने 2-3 साथियों के सुपुर्द कर भाग आए थे। यहंा बताना होगा कि आरोपी विपिन यादव पर थाना गोदन जिला दतिया के अप.क्रं.47/13 पर धारा 302,307,147,148,149 ता.हि.एवं थाना सिविल लाईन दतिया में अप.क्रं.93/13 पर धारा 302,147,148,149 ता.हि. 25/27 आम्र्स एक्ट के मामले पंजीबद्ध है जिनमें यह फरार है तथा दतिया जिले के विभिन्न थानों में कई लूट आदि के प्रकरणों में भी शामिल है।

...और इन्हें जुआ खेलते पकड़ा

शिवपुरी 8 सितम्बर का.   शहर में चल रहे जुआ एवं सट्टों की खबरों के चलते पुलिस ने आज छापामार कार्यवाही के दौरान लगभग एक दर्जन जुआरियों को पकड़ा गया है इनसे हजारों रूपए बरामद किये हैं। पकड़े गए इन जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इन जुआरियों में मुकेश राठौर पुत्र कैलाश राठौर, दीपेश पुत्र रामसेवक बाथम, सचिन पुत्र शिवमंगल शिवहरे, सन्नी जाटव, बंटी शिवहरे निवासी कलार बाग इनके कब्जे से पुलिस ने  23 हजार 50 रूपए बरामद किये हैं। शीतला ट्रांसपोर्ट फतेहपुर जुआ खेल रहे सोनू  पुत्र कसोले जाटव निवासी मेला ग्राउण्ड भिण्ड, निमंदर पुत्र उम्मेद सिंह जाटव, भारत सिंह पुत्र उम्मेद सिंह, इमरान पुत्र रणवीर खां के कब्जे से 1050 रूपए जप्त किये हैं। वहीं ललित पुत्र बृजकिशोर, पप्पू उर्फ रामदयाल पुत्र सांवलिया ओझा, राजाराम पुत्र हरीशंकर खंगार को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इनके कब्जे से 965 रूपए जप्त किये हैं। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।